एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro District के हद में पिछरी बस्ती स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में 18 जुलाई को पेटरवार प्रखंड प्रमुख शारदा देवी की अध्यक्षता व मुकेश मिश्रा के संचालन में ग्रामीणों की बैठक हुई। बैठक में पिछरी कोलियरी चालू करने को लेकर विचार विमर्श किया गया।
बैठक में उपस्थित पूर्व मुखिया छत्रधारी मिश्रा ने कहा कि पिछरी कोलियरी चालू होने से यहां के युवाओं को रोजगार मिलेगा। जिसके लिए सीसीएल प्रबंधन (CCL Management) के साथ रांची मुख्यालय में हुई विस्थापित संघर्ष मोर्चा के साथ समझौते को पालन करते हुए यहां के रैयतों को नौकरी मुआवजा दिया जाए।
उन्होंने कहा कि सीसीएल प्रबंधन व विस्थापित संघर्ष मोर्चा के बीच हुए समझौता के पालन करते हुए डीआरआरडी व पिछरी खुलने की जमीन को मिलाकर नौकरी व मुआवजा दिया जाए। पिछरी दक्षिणी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि देवीदास ने कहा कि अपने गांव में राजनीतिक नहीं करना चाहिए।
रैयतों के मान सम्मान की बात करना चाहिए। उन्होंने कहा कि दो एकड़ जमीन को नौकरी और मुआवजा से कोई वंचित नहीं कर सकता है। रैयतों को हक मिले। क्षेत्र से पलायन को रोकने के लिए पिछरी कोलियरी चालू करना जरूरी है। सत्यापित भूमि के रैयतों को उसका पहचान पत्र दिया जाए, जिससे विस्थापितों को एक पहचान मिलेगी।
बैठक में पूर्व सरपंच रतन मिश्रा, घुनु हांसदा, लक्ष्मण हांसदा, नकुल मिश्रा, नारायण महतो, विरंची मिश्रा, आनन्द मिश्रा, दीपक मिश्रा, मंगल हांसदा, रामप्रवेश मिश्रा, बजरंगी मिश्रा, जगदीश महतो, दुर्गा मांझी, अनिल मुर्मू, ब्रजेश मिश्रा, युगल सिंह आदि मौजूद थे।
188 total views, 1 views today