प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। आगामी शारदीय नवरात्र (दुर्गा पूजा) को लेकर एक सितंबर को पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली स्थित श्रीहरि मंदिर प्रांगण में ग्रामीणों की एक बैठक हुई। अध्यक्षता आचार्य गौरबाबा एवं संचालन प्रफुल्य चटर्जी ने की।
बैठक में सर्वसम्मति से पुरानी पूजा कमिटी को बरकरार रखते हुए कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी। इस अवसर पर यहां आगामी माह में शारदीय नवरात्र के अवसर पर श्रीदुर्गा पूजा सौहार्दपूर्ण वातावरण में धूमधाम से मनाए जाने की बात कही गयी। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन, मंदिर के पुजारियों की मासिक देय राशि में बढ़ोत्तरी पर भी चर्चा की गयी।
मौके पर रमेश चटर्जी, संतोष चटर्जी, रामपद चटर्जी, राजेश चटर्जी सहित मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, पूजा समिति अध्यक्ष सत्यजीत मिश्रा, मोती रजवार, देवब्रत जयसवाल, सचिन कुमार मिश्रा, विवेक मिश्रा, अमित मिश्रा, परशुराम नायक, संतोष नायक, तुलसी नायक, ललन सोनी, पीतांबर मिश्रा, गुप्तेश मिश्रा, बजरंगी साव, लक्ष्मण मिश्रा, राम कपरदार, मंटू गोप, अजय जयसवाल, हेमंत मिश्रा, संतोष मिश्रा, सौरव मिश्रा, एंथनी मिश्रा, विभु मिश्रा, सुरेश रविदास, परसादी रजवार, आनंद पाल, पन्नू मिश्रा व् अनेकों ग्रामीण रहिवासी मौजूद थे।
172 total views, 1 views today