एस. पी. सक्सेना/बोकारो। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष में बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के खेतको में उर्स मनाने को लेकर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बीते 12 मार्च की देर संध्या एक बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता शब्बीर अंसारी ने की।
बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि हाफिज गुलाम मोहिउद्दीन चिश्ती का उर्स के मौके पर आगामी 23 अप्रैल को यहां भव्य कब्बाली का आयोजन किया जाएगा, जिसमें झारखंड तथा दूसरे राज्यों से आए कब्बालो के कार्यक्रम का आसपास के रहिवासी व् जयरिं लुप्त उठाएंगे।
बैठक में कहा गया कि आयोजित उर्स तथा कब्बाली को लेकर आयोजन समिति द्वारा विभिन्न क्षेत्रों से धन इकट्ठा किया जायेगा, ताकि कब्बाली में होने वाले खर्च की पूर्ति की जा सके। साथ में स्थानीय नौजवानों को विशेष तौर पर कब्बाली के आयोजन में विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर तैयारी कराई जाएगी।
बैठक में हजरत बिलाल वारसी, मोहम्मद फरहाद, इबरार अंसारी, मो. दीवाना, मुस्तफा अंसारी, मो. जलाल, जेनुल अंसारी, सलीम अंसारी, मो. सब्बीर, मो. खुर्शीद, मेहताब आलम, सहबाज अंसारी, मो. सनाउल्लाह, मो. नजीर, फिरोज, अब्दुल यूनुस, कुदरत, मुस्ताक, पप्पू, करीम मस्तान आदि उपस्थित थे, जबकि बैठक का संचालन शाने रजा ने किया।
122 total views, 20 views today