प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Petarvar block के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत के जोरियाधार मुहल्ले में बीते 48 घंटे से लगातार हो रही वर्षा से एक निरीह परिवार का मिट्टी व खपरैल से बना पुराना घर जमींदोज हो गया। जिस कारण पूरा परिवार बेघर हो गया है। जिसका रहने का कोई ठिकाना नहीं बचा है।
जोरियाधार निवासी स्व सरकार रजवार के छोटे पुत्र संजय रजवार उर्फ जटल की दूसरी पत्नी नेहा देवी ने दुखड़ा सुनाते हुए बताया कि उसके छोटे छोटे चार बच्चे हैं। अबतक उसे सरकार की किसी भी योजनाओं का लाभ नहीं मिला है।
बड़ी मुश्किल से पेट पालते रहे हैं। घर के गिर जाने से उसके शमक्ष मुसीबत सामने आ गई है। उसने पंचायत व प्रखंड प्रशासन से इस ओर अविलंब ध्यान देने की मांग की है।
उसने कहा कि बिना सरकारी मदद के घर बनाना उसके बस की बात नही। तबतक नेहा देवी ने बीडीओ पेटरवार से स्वयं एवं पारिवारिक सदस्यों को रहने की वैकल्पिक व्यवस्था किए जाने की मांग की है।
275 total views, 1 views today