गोपालडीह मोड़ में अंडरपास निर्माण पर ग्रामीणों की जगी उम्मीद

प्रहरी संवाददाता/बगोदर(गिरिडीह)। ग्रांड ट्रंक (जीटी) रोड (Grand Trank Road) पर स्थित गिरिडीह जिला के हद में बगोदर प्रखंड के गोपालडीह मोड़ के पास अंडरपास सड़क निर्माण होने की संभावना दिख रही है। ग्रामीणों की मांग पर प्रपोजल तैयार कर एनएचएआई  के पीडी को भेजा गया है। पीडी को भेजे प्रपोजल को ग्रामीणों को उपलब्ध करा दिया गया है। इसके बाद अंडरपास निर्माण की मांग को लेकर 7 अप्रैल को ग्रामीणों के द्वारा प्रस्तावित आंदोलन स्थगित हो गया।
बता दें कि बेको के ग्रामीणों द्वारा गोपालडीह मोड़ के पास अंडरपास निर्माण की मांग को लेकर चार अप्रैल को एक बैठक की गई थी। इसके माध्यम से प्रशासन से अंडरपास निर्माण की मांग की गई थी। साथ हीं कहा गया था कि अंडरपास निर्माण के प्रति प्रशासनिक स्तर पर गंभीरता नहीं दिखाए जाने पर 7 अप्रैल को जोरदार आंदोलन किया जाएगा। इसी निमित्त 7 अप्रैल को सड़क जाम करने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण रहिवासी स्थानीय मुखिया टेकलाल चौधरी (Teklal choudhary) के नेतृत्व में एकजुट हुए थे। इसी बीच डीबीएल एवं एनएचएआई के अधिकारी अंडरपास निर्माण के लिए प्रपोजल लेटर लेकर धरना स्थल पहुंचे और मुखिया को प्रपोजल लेटर देते हुए आंदोलन स्थगित करने की अपील की। इस संबंध में मुखिया चौधरी ने बताया कि एलएन मालवीय इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स के टीम लीडर प्रणव कुमार द्वारा एनएचएआई के पीडी को पत्र लिखकर गोपालडीह मोड़ में अंडरपास मार्ग बनाए जाने की सिफारिश की है। इसे देखते हुए एवं कोरोना काल के कारण सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए आंदोलन को स्थगित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि जिस मांग की पूर्ति के लिए आंदोलन की जानी थी उसकी पूर्ति के लिए प्रशासनिक स्तर पर सार्थक पहल शुरू हो गई है। ऐसे में आंदोलन का कोई मतलब नहीं बनता। मौके पर पूर्व जिप सदस्य जितेंद्र सिंह, चौधरीबांध के मुखिया प्रतिनिधि प्रेमचंद साहू, प्रवीण पटेल, दिलीप यादव, हरिशंकर महतो, दौलत महतो, राजू महतो, मोहनलाल महतो आदि उपस्थित थे।

 297 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *