प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में अंगवाली गांव में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी काली माता की पूजा किये जाने को लेकर बीते 20 अक्टूबर को देर शाम स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बैठक आयोजित किया गया। अध्यक्षता संजय कपरदार ने किया।
बैठक में सर्वसम्मति से लिए गये निर्णयानुसार सरकार (Government) की कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सादगी व पारंपरिक तरीके से पूजा को संपन्न किये जाने का निर्णय लिया गया।
इसके लिए एक कमिटी का गठन किया गया, जिसके अध्यक्ष अनिल कपरदार, उपाध्यक्ष मुरारी रजवार, सचिव धर्मेंद्र कपरदार, उप सचिव पीतांबर कपरदार, कोषाध्यक्ष दीपक रजवार, उप कोषाध्यक्ष कुलदीप ठाकुर चुने गए।
साथ ही शिवचरण कपरदार, तारकेश्वर कपरदार, निमाई कपरदार, विकास रजवार, बसंत रजवार, रितेश रजवार, अशोक कपरदार, प्रकाश ठाकुर, रंजित रजवार, दीपक सोनी, विदेशी रजवार आदि सक्रिय सदस्य मनोनित किए गये।
200 total views, 1 views today