एस. पी. सक्सेना/बोकारो। कथारा वाशरी स्लरी लोकल सेल में भागीदारी को लेकर 27 फरवरी की संध्या ग्रामीणों ने कथारा बस्ती तुरी टोला में बैठक की।
अध्यक्षता स्थानीय रहिवासी बेबी देवी तथा संचालन सरोज देवी ने किया। इस बैठक में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड मुक्ति मोर्चा उलगुलान के बोकारो जिलाध्यक्ष रंजीत महतो और प्रखंड अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान मौजूद थे।
आयोजित बैठक में सर्वस्ममति से निर्णय लिया गया कि बेरोजगारों के रोजगार के लिए स्लरी रोड सेल में 10 गाड़ी देने के लिए प्रबंधन से मांग किया जाएगा, ताकि स्थानीय बेरोजगार महिला व् पुरुष को रोजगार मिल सके।
इस मौके पर अध्यक्षता कर रहे बेबी देवी ने कहा कि कथारा चार नंबर झोपड़ पट्टी के लोग पूर्व में सेल चल रहा था, तो उसमें इन लोगों को गाड़ी भरने का काम मिलता था। वर्तमान में रोड सेल जो पे-लोडर से लोड किया जा रहा है जिसके चलते यहां के सभी लोग बेरोजगार हो गए हैं। इस स्थिति में इन्हें भी सेल में भागीदारी दिया जाय।
इस मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा उलगुलान के जिलाध्यक्ष रंजीत महतो ने कहा कि सेल में आपसी सामंजस्य बनाकर यहां के लोगों को प्राथमिकता दिया जाए, ताकि सेल भी सुचारू रूप से चले और यहां के बेरोजगारों को रोजगार मुहैया हो सके।
मौके पर स्थानीय रहिवासी दिनेश करमाली, संजय करमाली, राहुल करमाली, रमेश तूरी, सूरज तूरी, अजय तुरी, दीपक तूरी, राजू तूरी, राजकुमार तूरी, पप्पू कुमार तुरी, लक्ष्मण तुरी, दिलीप तूरी, संजू देवी, शीतला देवी, फुलवा देवी, आमना देवी, काजल देवी, दुलारी देवी, पिंकी देवी, सुमन देवी, कौशल्या देवी, मूर्ति देवी, लक्ष्मी देवी, विष्णु तुरी, दिलीप तूरी, लक्ष्मण तूरी सहित दर्जनों ग्रामीण रहिवासी मौजूद थे।
419 total views, 1 views today