सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। आगामी 14 जनवरी को मकर संक्रांति एवं टुसू पर्व को लेकर पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में गुवा के जाटाहाटिंग में 30 दिसंबर को ग्रामीणों ने बैठक की। बैठक की अध्यक्षता गांव के समाजसेवी दीनबंधु भंज ने की।
बैठक में उपस्थित ग्रामीणों द्वारा सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 14 जनवरी को मकर संक्रांति एवं टुसू पर्व इस वर्ष भव्य तरीके से मनाया जायेगा। साथ ही बैठक के माध्यम से कहा गया कि आगामी 13 जनवरी को मां टुसू की प्रतिमा को पारंपरिक रूप से स्थापित की जाएगी।
मकर संक्रांति एवं टुसू पर्व को लेकर जाटाहाटिंग के फुटबॉल मैदान में आगामी 14 जनवरी से लेकर 16 जनवरी तक तीन दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। साथ ही आगामी 17 जनवरी को मां टुसू की प्रतिमा का विधिवत विसर्जन की जाएगी।
इस दौरान बैठक में दीनबंधु भंज, राजेश दास, लाल पूर्ती, धर्मु महाकुड, देवानंद दास, लक्ष्मण पान, सावित्री देवी, सुसारी देवी, जयमनी देवी, शंकुतला देवी, मंजू देवी, मेनका देवी, रानो देवी, पूर्णिमा बोदरा, मुनमुन नायक, मनोज पान सहित अन्य मौजूद थे।
185 total views, 1 views today