ग्रामीणों ने चार बकरी चोर को रंगे हाथ पकड़कर की धुनाई, पुलिस को सौंपा

प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में सारंडा के गंगदा पंचायत से पिछले कुछ दिनों से गरीब लोगों की बकरियों को चोरी किए जाने की घटना हो रही थी। बकरी चुराकर भागने के दौरान ग्रामीणों ने पकड़ चार बकरी चोर की जमकर धुनाई कर स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आठ अक्तूबर की सुबह लगभग 11 बजे बोलेरों क्रमांक-OR90Q/2616 पर सवार होकर बकरी चोरी करने आये चार युवक विकास कुमार (बड़ाजामदा), आकाश प्रधान (कोचड़ा), विजु एंव अज्जू (दोनों जगन्नाथपुर) को पापड़ी हातु गांव से बकरी चुराकर भागने के दौरान ग्रामीणों ने पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी।

इसके बाद रहिवासियों ने इसकी सूचना एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर (SDPO Ajeet Kumar Kuzur) को दी। एसडीपीओ ने गुवा थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव को घटनास्थल पर भेज चारों आरोपियों को ग्रामीणों के बंधन से मुक्त करा वाहन समेत अपने साथ थाना ले आए।

पकडे़ गये बकरी चोरों में एक चोर जगन्नाथपुर के ढीपासाई निवासी विजु कुम्हार के पास से दो अलग-अलग आधार कार्ड बरामद किया गया है। एक ही व्यक्ति के नाम से दो अलग-अलग आधार कार्ड का होना भी एक बड़ा अपराधिक मामला है।

उल्लेखनीय है कि उक्त क्षेत्र के गांवों से पिछले कुछ दिनों से बकरियों की खूब चोरी हो रही थी। रोवाम निवासी बिरंची गोप और अजीत गोप की एक-एक, दुईया गांव निवासी देवेन चेरवा का चार, बियूबेड़ा निवासी गोपाल कोड़ा की तीन, घाटकुड़ी गांव निवासी गोमारी चाम्पिया की दो खस्सी अथवा बकरी को अज्ञात चोर उठाकर ले गए थे।

यह चोर दिन अथवा शाम में बोलेरो से आते थे। ग्रामीण इन्हें आम यात्री समझकर इन पर शक नहीं करते। यह लोग मुख्य सड़क पर गुजरने के दौरान सड़क पर बैठी बकरियों को देख मौके की तलाश में लग जाते।

जब कोई ग्रामीण बकरी के आसपास नहीं होता तो यह अचानक वाहन लेकर बकरी के पास पहुंचते और उन्हें हरे पत्ते ​दिखाकर उसे पकड़कर बोलेरो में लोड कर फरार हो जाते थे।ये चोर बकरी चोरी कर संभवतः नुईया से लिपूंगा गांव होते हुए अन्यत्र फरार हो जाते थे।

 180 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *