अंधेरे घरों में उजाला लाने व् ग्रामीणों को सुविधा उपलब्ध कराने हेतु पहल-गीता कोड़ा
सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में गुवा के आसपास डीमीसी क्षेत्र में ट्रांसफार्मर जलने के कारण करीब एक हजार घरों में अंधेरे की स्थिति बन गयी है। डीमीसी यार्ड में लगा 35 एमबी /11 केवीए का ट्रांसफार्मर अचानक खराब होने के कारण रहजवासियों के घरों में अंधेरा है।
परिणाम स्वरूप झारखंड स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड द्वारा क्षेत्र के सांसद गीता कोड़ा के प्रयास से रांची से अविलंब सेल गुवा प्रबंधन के सहयोग से नया ट्रांसफार्मर लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार रांची से ट्रांसफार्मर नोवामुंडी की ओर रवाना हो चुका है। बताया जाता है कि गुआ क्षेत्र के दुकानदारों, उपभोक्ताओं, ग्रामीणों के साथ -साथ नुईया, ठाकुरा व नया बस्ती में रहने वाले रहिवासियों को राहत पहुंचाने को तीव्र गति से प्रक्रिया सांसद गीता कोड़ा के दिशा निर्देश पर जारी है।
इस संदर्भ में सांसद कोड़ा ने 26 मार्च को बताया कि ग्रामीणों की बुनियादी समस्याओं के निराकरण हेतु उनका सकारात्मक प्रयास शुरु से ही जारी है। अंधेरे घरों में उजाले की स्थिति बहाल करने हेतु त्वरित कार्यवाही कर ग्रामीणों को अविलंब सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु पहल की जा रही है।
इस प्रक्रिया को पूरा करने में सेल गुवा के मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी द्वारा ग्रामीणों को ट्रांसफार्मर लाने में सहयोग किया जा रहा है। झारखंड स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड द्वारा ग्रामीणों को ट्रांसफार्मर मिलने की सूचना से ग्रामीणों में हर्ष देखी जा रही है।
सांसद कोड़ा की ओर से ज्वाला साहनी, विजय कुमार दास, पूर्णचंद्र राणा, भादो टोप्पो, सलीम कुरैशी, सुशील पूर्ति, जर्मन चांपिया व अन्य को ग्रामीणों का प्रतिनिधित्व करते देखा जा रहा है।
141 total views, 1 views today