प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बेरमो प्रखंड के कुरपनिया बस्ती के ग्रामीणों ने 20 दिसंबर को आउट सोर्सिंग कम्पनी में नियोजन और खेती की ज़मीन बर्बाद होने के सवाल पर सीसीएल (CCL) के एकेकेओसीपी खासमहल परियोजना से कोयला ढुलाई को बाधित कर दिया। तीन घंटा काम बाधित रहने के बाद प्रबंधन के आश्वासन के बाद पुन: काम सुचारु हो पाया।
जानकारी के अनुसार पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आउट सोर्सिंग कम्पनी में नियोजन और खेती की ज़मीन बर्बाद होने के सवाल पर ग्रामीणों द्वारा कोयला ढुलाई काम को बाधित किया गया। बन्दी के लगभग 3 घंटा बाद परियोजना के प्रबंधक राजेन्द्र तिवारी बन्दी स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों से बात की।
ग्रामीणों के आग्रह पर राष्ट्रीय कोलियरी मज़दूर संघ के बीएंडके क्षेत्रीय अध्यक्ष बिरेंद्र सिंह और कार्यकारी अध्यक्ष सुबोध सिंह पंवार पहुंच कर वार्ता की। खान प्रबंधक तिवारी ने युनियन नेताओं से कहा कि पीओ दिनेश गुप्ता क्षेत्र से बाहर हैं।
उन्होंने कहा कि आगामी 23 दिसंबर को वार्ता कर ग्रामीणों की मांगों पर विचार किया जाएगा। ग्रामीणों से सहमति बनने के बाद आंदोलन को समाप्त कर दिया गया। आंदोलन का नेतृत्व दीपक कमार, गणपत रविदास, राजेश कमार, बबलू सिंह, शेखर सिंह आदि कर रहे थे।
164 total views, 1 views today