री-कॉउटींग की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया रोड जाम, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। गिरिडीह जिला (Giridih district) के हद में बगोदर थाना क्षेत्र के अटका एन एच 2 पर री-कॉउटींग की मांग को लेकर ग्रामीणों द्वारा लगाए गए जाम को लेकर पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ी। इस दौरान घटना में पुलिस अधिकारी समेत कई ग्रामीण भी चोटिल हुए हैं।

घटना को लेकर बताया जाता है कि 2 जून को बगोदर जिला (Bagodar district) परिषद पश्चिमी जोन भाग संख्या-28 की सीट के लिए रि-कॉउटींग की मांग को लेकर बगोदर थाना क्षेत्र के आटका के ग्रामीण सड़क पर उतर कर विरोध जता रहे थे। वही इस घटना की सूचना मिलते ही बगोदर के आला अधिकारी पहुंचे और ग्रामिणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया। ग्रामीण नही माने तब प्रशासन ने बल प्रयोग किया।

जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीण व पुलिस में तनाव बढ़ गया ग्रामीणों    के हाथों में तख्ती में लिखा था कि शत्रुधन मंडल को इंसाफ दो। लोगों की मांग है कि रि-कॉउटींग की जाए। जिला परिषद प्रत्याशी शत्रुघ्न मंडल को इंसाफ दी जाए। जिसके बाद प्रशासन Administration) ने ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने तनिक भी नहीं सुने।

रात्रि 10 बजे के बाद प्रशासन ने बल का प्रयोग किया। जिसके बाद तनावपूर्ण स्थिति हो गई। वहीं दोनों तरफ से पथराव होने लगा। जिसके बाद कई पुलिसकर्मी व ग्रामीण चोटिल हो गए।
बता दें कि चुनाव के 2 दिन पूर्व एक मामले में शत्रुघ्न मंडल को गोरहर पुलिस ने गिरफ्तार कर हजारीबाग जेल भेज दिया था।

चुनाव सम्पन्न हुई। काउंटिंग के बाद लोगों के मन में आक्रोश बढ़ता गया। जिसमें शत्रुघ्न मंडल 13 वोट से पराजित हो गए और दुर्गेश कुमार इस सीट पर काबिज हो गए हैं। वहीं ग्रामीणों की इस बात पर नागवार गुजरी और ग्रामीण एकजुट होकर सड़क पर उतर कर विरोध करने लगे।

इधर घटना की सूचना पर बगोदर सरिया एसडीपीओ नौशाद आलम (SDPO Naushad Alam), प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार गुप्ता, इंस्पेक्टर दिनेश कुमार सिंह, थाना प्रभारी नितेश कुमार सहित दर्जनों पुलिस अधिकारी स्थिति को नियंत्रित करने में लगे हैं। समाचार प्रेषण तक तनाव बरकरार है।

 273 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *