रेल जन सुविधा को लेकर जीएम को सौंपा ज्ञापन
सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। दक्षिण पूर्व (एसई) रेलवे के जीएम अर्चना जोशी अपने एक दिवसीय दौरे के क्रम में 16 जनवरी को चक्रधरपुर रेल प्रमंडल के हद में डंगुवापोषी पहूँची।वहीं ग्रामीणों ने रेल से जुड़े विभिन्न मांगो को लेकर पूर्व सीएम मधु कोड़ा के नेतृत्व में प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर प्रस्तावित मांगो के समर्थन में पूर्व सीएम कोड़ा एवं पश्चिम सिंहभूम के सांसद गीता कोड़ा ने एसई रेलवे जीएम अर्चना जोषी से मुलाक़ात कर ज्ञापन दी गयी।
प्रदर्शनकारियों द्वारा रेलवे जीएम को सौंपे गये ज्ञापन में रेल उपमंडल डांगुवापोसी में डांगुवापोसी स्टेशन के पूर्व से पश्चिम तक स्टेशन प्लेटफॉर्म पहुंच सहित फुट ओवर ब्रिज का निर्माण करने, डांगुवापोसी स्टेशन के ड्राइवर कॉलोनी से कलैया जाने वाली सड़क को रेलवे अंडर पास तक पक्कीकरण किया जाय।
चक्रधरपुर रेल मंडल के हद में मनोहरपुर स्टेशन पर पार पथ एक नम्बर प्लेट फॉर्म से दो और तीन नम्बर जाती है, इस फुट ब्रिज की लेडिंग एक नम्बर, दो और तीन नम्बर प्लेट फॉर्म में होती जिसमें स्टेशन पार तीन नम्बर प्लेट फॉर्म में लेडिंग के साथ स्टेशन के बाहर लेडिंग पथ बनाया जाये।
दूसरी मुख्य स्टेशन प्लेट फॉर्म नम्बर 1 की फुट ब्रिज लेडिंग पॉइंट एक प्लेट फॉर्म न० 1 की ओर है जो बाउंड्री के अन्दर है, इस लेडिंग पॉइंट को 1 नम्बर लेडिंग पॉइंट को बढ़ाकर बाउंड्री के बाहर तक करने, ताकि रेल यात्री तथा मनोहरपुर वासी एक छोर से दूसरे छोर की ओर आवागमन सुचारू रूप से हो सके।
चक्रधरपुर रेल मंडल के बड़ाजामदा रेलवे स्टेशन रेल लाइन की उत्तरी ओर टांकीसाई, पान्ड्राशाली गांव है जिसे प्रतिदिन दैनिक आवश्यकता की चीज लेने के लिए बिना फुट ओवर ब्रिज पथ एवं रेल लाईन से आना जाना करना पड़ता है तथा बड़ाजामदा स्टेशन जंक्शन होने के वजह से रेल गाड़ी की ठहराव घंटों तक बना रहता है, जिससे हाट बाजार, स्कूली बच्चे तथा आवश्यक विनिमय हेतु रहिवासियों को इंतजार करना पड़ता है।
इस स्टेशन पर रेल लाईन के एक छोर से दूसरी छोर लाईन पर रेलवे फुट ओवर ब्रिज पथ को बनाया जाय तथा इसका लेडिंग फुट पथ रेल लाईन के दोनों ओर बाहर बनाया जाय, ताकि सभी समय बड़ाजामदा वासी सुरक्षित आवागमन कर सके।
कोरोना काल से टाटा नगर स्टेशन, आदित्यापुर स्टेशन, गम्हारिया स्टेशान, राज खरसावां स्टेशन, बड़बिल स्टेशन भाया चाईबासा स्टेशन, झींकपानी स्टेशन, केन्दुपोसी स्टेशन, मालुका स्टेशन, डांगुवापोसी स्टेशन, नोवामुण्डी स्टेशन एवं भाया चक्रधरपुर, सोनुवा, गोईलकेरा, मनोहरपुर से चलने वाली सभी एक्सप्रेस एवं पेसेंजर अप-डाउन रेल यात्री गाड़ी को पुनः चालु किया जाय।
पदापहाड़ में आवागमन हेतु रेल फाटक को पुनः खोलने के संबंध में आज़ादी के बाद पदापहाड़ रेल परियोजना में स्थानीय ग्रामीणों से ली गई कृषी भूमी का आज तक उचित मुआवजा व नौकरी से वंचित रखा गया है, जो न्यायसंगत नहीं है।जिससे प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों में रेल प्रबंधन के प्रति आक्रोश व्याप्त है।
ग्रामीण अपने हक़ के लिए रेल प्रशासन से आर-पार की लड़ाई लड़ने के मूड में है। ग्रामीणों का कहना है,कि यदी रेल प्रशासन उनकी जायज़ मांगो की अनदेखी करती है तो हम सभी ग्रामीण अनिश्चितक़ालीन आंदोलन करने के लिए बाध्य है। जिसकी पूरी जवाबदेही सिर्फ़ रेल प्रशासन की होगी।
167 total views, 1 views today