फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में जैनामोड़ स्थित फोर लेन चौक पर होटलों के बजबजाती गंदें पानी से गंभीर दुर्गंध फैल रहा है। जबकि इस रास्ते से प्रतिदिन सैकड़ों लोगों का आना जाना होता रहता है।
सरकार (Government) के मंत्री, विधायक, सांसद सहित अन्य राहगीरों की भीड़ लगी रहती है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, पदाधिकारी भी चौक पर खड़े होकर गंभीर समस्या भरी दुर्गंध का सामना करने के लिए मजबूर हो रहे हैं।
जानकारी के अनुसार यहां होटल संचालकों द्वारा खुलेआम स्वास्थ्य मिशन की धज्जियां उड़ाने का काम किया जा रहा है। लेकिन जरीडीह प्रख़ंड विकास पदाधिकारी उज्वल कुमार सोरेन, अंचलाधिकारी नरेश कुमार रजक, जरीडीह थाना प्रभारी विनय कुमार जैसे स्वास्थय मिशन के सदस्य भी मूकदर्शक बने हुए हैं।
बताया जाता है कि जैनामोड़ स्थित फोर लेन चौक पर कर्बला के सामने पुरी गंदगी का अंबार लगा हुआ है। यह गंदगी पुरे अगल-बगल में गंदगी फैलाने का काम कर रहा है। जिस गंदगी को साफ कराने की मांग स्थानीय दुकानदारों सहित ग्रामीणों ने जिला स्वास्थ्य मिशन के अध्यक्ष सह जिला उपायुक्त बोकारो से की है।
240 total views, 1 views today