ग्रामीणों ने बिजली विभाग से नए ट्रांसफार्मर की मांग की

धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। हजारीबाग जिला के हद में विष्णुगढ़ पंचायत के पुराना पंचायत भवन के सामने लगे दो सौ केवीए ट्रांसफार्मर पिछले चार दिनों से जल जाने से खराब है। यहां के ग्रामीणों के द्वारा चंदा इकट्ठा कर खराब जले ट्रांसफार्मर को बनाया गया। इसके बावजूद भी ट्रांसफार्मर नहीं बना। जिससे यहां के ग्रामीणों को बिजली नहीं मिल पाने से काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

जानकारी के अनुसार उक्त ट्रांसफार्मर के जल जाने से बिजली संकट से सबसे ज्यादा परेशानी यहां के बच्चों और आम जनजीवन पर पड़ा है। बिजली नहीं रहने से बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रहा है। बच्चे आगामी फरवरी माह में होने वाले मैट्रिक (दशवी बोर्ड) परीक्षा की तैयारी नहीं कर पा रहे हैं।

तीन-चार दिनों के बाद मैट्रिक परीक्षा का टेस्ट शुरू होने को है। बच्चे इसकी भी तैयारी अच्छी तरह से नहीं कर पा रहे है। साथ ही यहां के व्यवसाय दुकानदारों पर इससे काफी असर पड़ा है। शाम ढलते ही दुकानें बंद करना पड़ रहा है।

इसका असर सीधे रोजी रोजगार पर हुआ है। ठंड भी कहर बरपा रहा है, घरों के इनवर्टर, मोबाइल डिस्चार्ज होने पर जेनरेटर से रहिवासी मोबाइल बैटरी चार्ज कर रहे हैं। साथ ही यहां के ग्रामीण अपने घरों में इंटरनेट सेवा का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं।

प्रभावित ग्रामीणों ने बिजली विभाग के पदाधिकारियों से नए ट्रांसफार्मर की मांग की है। जिससे बिजली विभाग के द्वारा नए ट्रांसफार्मर को उपलब्ध किया जाना चाहिए।

 221 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *