प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार वन प्रक्षेत्र अंतर्गत अंगवाली, झुंझको आदि वन क्षेत्रों से नित्य लकड़ियों की अबाध गति से बे-रोकटोक नित्य हो रहे अवैध कटाई से जन-मानस के समक्ष भविष्य में उत्पन्न होने वाली खतरे को देखते हुए अब ग्रामीणों ने कमर कस लिया है।
अवैद्ध रूप से वनों की कटाई को लेकर 25 मई की देर शाम पेटरवार प्रखंड (Petarvar block) के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत सचिवालय में मुखिया प्रतिनिधि सह समाजसेवी गौरीनाथ कपरदार (Gouri Kapardar) की अध्यक्षता में ग्रामीणों की एक बैठक आयोजित हुई। जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि 26 मई के प्रातः ही सभी स्थानीय गणमान्य रहिवासी नहर चौक पर जुटें और वन से लकड़ी, पाल्हा, दातुन आदि ले जाने वाले ग्रामीण महिला, पुरुष सब को मना करते हुये उन्हें समझाया जाय कि ऐसा करने से जन-मानस को क्या क्षति होने वाली है। जो लोग नही समझे और ऐसा करने से बाज नही आयें उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की पहल की जाय। मौके पर शिवचरण कपरदार, अनूप चटर्जी, नकुल महतो, निताय रजवार, गौतम पाल, रियाज अहमद, धर्मेंद्र कपरदार, मनोज नायक, तारकेश्वर कपरदार, सुरेश रविदास, अरुण महतो, जुगल रजवार, बिनोद नायक आदि ग्रामीण उपस्थित थे।
256 total views, 2 views today