प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। रामनवमी के मौके पर पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली स्थित सार्वजनिक मंडपवारी चौक पर बीते 30 मार्च की रात पश्चिम बंगाल पुरुलिया से आये कलाकारों ने छऊ नृत्य का प्रदर्शन किया। पुरुलिया के कुड़ियाम (कोटसिला) से आये बांग्ला छऊ नृत्य कलाकारों की प्रस्तुति को देखने के लिए देर रात तक लुफ्त उठाते रहे ग्रामीण।
इस अवसर पर छऊ नृत्य दल के संचालक सह ग्रुप प्रमुख प्रयागचंद महतो एवं ग्रुप के नेतृत्व में मुखौटा लगाए विघ्नहर्ता श्रीगणेश, भगवान शंकर, शक्ति स्वरूपा माता दुर्गामा की महिषासुर बद्ध का स्वरूप, मां मनसा की वंदना आदि की सराहनीय प्रस्तुति रही।
यह आयोजन अंगवाली मिश्रा टोला रहिवासी भरत मिश्रा एवं उनके अनेक सहयोगियों की अगुआई में तथा ग्रामीणों के सहयोग से आयोजित किया गया। इसके सफल आयोजन में स्थानीय मुखिया धर्मेंद्र कपरदार व पूजा कमिटी का भी सराहनीय योगदान रहा। वही छऊ नृत्य पर रातभर झूमते रहे सैकड़ो ग्रामीण रहिवासी।
279 total views, 1 views today