एक राजनीतिक दल के कार्यकर्ता ने पिक वैन को छुड़वाया
प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में गांधीनगर थाना क्षेत्र के बैदकारो बस्ती के ग्रामीणों ने 11 सितंबर के अहले सुबह अवैध लोहा लदे एक पिकअप वैन को पकड़ा। जिसे एक राजनीतिक दल के कथित नेता ने छुड़वा दिया। यह चर्चा क्षेत्र में जोरो पर है।
जानकारी के अनुसार ग्रामीण रहिवासियों ने 11 सितंबर की अहले सुबह अवैध लोहा लदे पिकअप वाहन क्रमांक-JHO2AV/9546 को लोहा ले जाने के क्रम में धर दबोचा। पिकअप वैन पर लगभग 3 टन कटा हुआ लोहा लोड था।
ग्रामीणों ने बताया कि लोहा सीसीएल बीएंडके क्षेत्र (CCL B&K Area) के कारो प्रोजेक्ट के उत्खनन विभाग मे पड़े स्क्रैप को चोरी कर पिकअप वैन में लादकर कबाड़ी दूकान में बेचने के लिए ले जाया जा रहा था। ग्रामीणों ने पिकअप वैन (Pickup Van) को पकड़कर पुलिस को इसकी सूचना दी।
बताया जाता है कि ग्रामीणों की सूचना पर गांधीनगर पुलिस तो नहीं पहुंची, लेकिन एक राजनीतिक दल के कुछ कार्यकर्ता वहां पहुंचकर पिकअप वैन को ग्रामीणों से छुड़वा लिया। पिकअप वैन फुसरो के किसी कबाड़ी दूकान का बताया जाता है।
अब पुलिस के लिए यह जांच का विषय बन गया है कि उक्त अवैध लोहा लदे वाहन को किसने छुड़ाया। क्या पुलिस उक्त नेताजी के खिलाफ कोई कार्रवाई करेगी अथवा नहीं?
इस संबंध में सबसे बड़ी और आश्चर्य की बात यह है कि कारो खुली खदान के इर्द गिर्द सुरक्षा में सीआईएसएफ (CISF) के जवान तथा सीसीएल के सुरक्षा गार्ड दिन -रात तैनात रहते हैं। ऐसे में खदान के अंदर घुस कर कोई पिकअप वैन कटे हुए लोहा को लादकर आराम से चलते बनता है। इसमें किसी प्रकार की मिलीभगत से इनकार नहीं किया जा सकता है।
बताया जाता है कि उपर्युक्त पिकअप वैन से प्रतिदिन लगभग 3 टन कटा हुआ लोहा चुराकर ले जाया जाता है। ग्रामीणों को जब इसकी सूचना मिली तो उन्होंने योजनाबद्ध तरीके से पिकअप वैन को पकड़ने का प्रयास किया, जिसमें उन्हें सफलता भी मिली। लेकिन पुलिस से सहयोग नहीं मिलने के कारण उन्हें निराशा ही हाथ लगी।
अब देखना है कि इस मामले को उजागर करने से पुलिस के उच्च अधिकारी, सीआईएसएफ पदाधिकारी और सीसीएल के एरिया प्रबंधन का ध्यान इस ओर जाता है या नहीं। उम्मीद है कि इस ओर सबका ध्यान आकृष्ट होगा और नियमित रूप से होने वाले लोहा चोरी पर विराम लगेगा।
224 total views, 1 views today