अवैध रूप से कंटेनर में 57 गौवंशीय पशु को ग्रामीणों ने पकड कर पुलिस को सौपा

प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। गिरिडीह जिला के हद में डुमरी थाना क्षेत्र के कुलगो टोल प्लाजा के समीप 28 मार्च की सुबह जेएलकेएम एवं विहिप से जुड़े कार्यकर्ताओं ने क्रुरता पूर्वक पशुओं से भरा एक कंटेनर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस दौरान पुलिस ने कंटेनर चालक, खलासी एवं एक अन्य सहयोगी को गिरफ्तार किया है। साथ ही कंटेनर को जब्त कर थाना ले गयी।

बताया जाता है कि कंटेनर में लदे पशुओं को पोरदाग गुरुटांड़ स्थित राधेकृष्ण गौशाला में भेज दिया गया, वहीं पुलिस आगे की प्रक्रिया में जूट गई है। बताया जाता है कि पशुओं से लदा कंटेनर बंगाल जा रहा था। इसी बीच कुलगो टोल प्लाजा के समीप कंटेनर खराब हो गई। रहिवासियों को शक होने पर इसकी सूचना जेएलकेएम एवं विहिप सदस्यों को दी गयी। सूचना पाकर जेएलकेएम एवं विहिप नेता व समर्थकों के साथ टोल प्लाजा पहुंच कर जानकारी ली। तत्पश्चात इसकी सूचना पुलिस को दी। कंटेनर में खचाखच पशु भरा हुआ था। जिसकी गिनती की जा रही थी।

इधर संयुक्त सनातन गौ रक्षा वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि ऐसे अवैध कार्य में शामिल अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन एनएच-19 से होकर अवैध पशुओं से लदे छोटे बड़े वाहनों का परिचालन किया जाता है, जिसपर अंकुश लगाने की आवश्यकता है।

वहीं गौशाला के संचालक धनेश्वर महतो ने पुलिस प्रशासन से मवेशियों के लिए चारा की व्यवस्था करने की अपील की है। उनका कहना है कि किसी स्तर से कोई सहयोग नहीं मिलने एवं आर्थिक रूप से सम्पन्न नहीं रहने के कारण क्षमता से अधिक पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था करने में काफी परेशानी होती है। उक्त कंटेनर (NL 01AH 2766) में 36 गाय, 2 बाछा, 2 सांड़,11 बैल एवं 5 बछिया लदा था। उक्त कंटेनर में बेतरतीब व क्रूरता पूर्वक लादे गए गौवंशीय पशुओं के कारण एक गाय की मृत्यु हो गई। इधर पशुओं से लदे दो और पिक-अप वैन पकड़ा गया है।हालांकि उसमें लदे दुधारु पशुओं की पहुंच स्थल की सत्यता की जांच की जा रही थी।

इस संबंध में एसडीपीओ सुमित प्रसाद ने बताया कि एक कंटेनर और दो पिक-अप को पकड़ा गया है। कंटेनर से कुल 57 मवेशियों को जब्त कर मुक्त कराया गया है और तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। कहा गया कि जो अन्य तस्कर संलिप्त है और सिंडिकेट चला रहे हैं उन पर कार्रवाई की जाएगी। जबकि पिक-अप वैन में जो लोकल दुधारु 3 गाय और 2 भैंस हैं। उसका जांच के उपरांत निर्णय लिया जाएगा।

 65 total views,  7 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *