पीओ के आश्वासन के बाद आंदोलन समाप्त
राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में गोविंदपुर सिक्स यूनिट एवं लहरियाटांड को जोड़ने वाली टीसी कॉलोनी में नाले के उपर बने पुलिया बीते 22 अगस्त की रात्रि तेज बारिश में बह गई। जिसका पुनः निर्माण की मांग को लेकर बीते 5 सितंबर को लहरियाटांड के ग्रामीणों ने गोविंदपुर मैगजीन के समीप मुख्य सड़क को जाम कर दिया। जिससे सीसीएल कथारा क्षेत्र के गोविंदपुर परियोजना से होने वाली कोयले का ट्रांसपोर्टिंग ठप हो गई।
जानकारी के अनुसार ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम आंदोलन बीते 5 सितंबर की सुबह लगभग 9 बजे शुरू किया गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे गोविंदपुर स्वांग के परियोजना पदाधिकारी अनिल कुमार तिवारी ने आंदोलनरत ग्रामीणों से वार्ता की। पीओ तिवारी ने लगभग एक माह में टूटे उक्त पुल के जगह नए पुल का निर्माण करवाने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया।
साथ हीं तत्काल ग्रामीणों के आवागमन के लिए परियोजना से गुजरने वाली छतिग्रस्त सड़क में ओबी मिट्टी डंप कर सड़क का वैकल्पिक व्यवस्था करने का भी आश्वासन दिया। आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने संध्या लगभग चार बजे ट्रांसपोर्टिंग कार्य ठप्प आंदोलन समाप्त कर दिया।
आंदोलन का नेतृत्व कर रही गोविंदपुर एफ पंचायत के पंचायत समिति सदस्य बेबी रजक ने बताया कि सीसीएल गोविंदपुर प्रबंधन द्वारा सीसीएल के बी टाइप कॉलोनी, ऑफिसर्स कॉलोनी, माइनस कॉलोनी, टीसी कॉलोनी एवं टीएच आदि कॉलोनियों में निर्मित नालों का पानी को बहाने के लिए इस बड़े नाले का निर्माण करवाया गया हैं। जिसे कोनार नदी में प्रवाह किया जाता हैं। इसी बड़े नाले के उपर यह पुलिया बनाई गई हैं। जो पानी के तेज बहाव में बह गई थी।
समाजसेवी किरण देवी, वार्ड सदस्य कांति देवी ने बताया कि इस छतिग्रस्त पुल के जरिए लहरियाटांड के रहिवासी के लीए बोकारो थर्मल के विभिन्न स्कूल, अस्पताल, रेलवे स्टेशन, कथारा आने जाने का एक मात्र साधन हैं। कहा गया कि इस छतिग्रस्त पुल का निर्माण पिछले वर्ष दिसंबर माह में कारवाई गई थी। मात्र 9 माह में ही पुल टूट कर बह गया।
इस अवसर पर पंसस बेबी रजक, वार्ड सदस्य कांति देवी, राजेश रजक, बालगोविंद प्रजापति, बिरसा रजक, कृष्णा रजक, दुलेश्वर प्रजापति, लाल चंद प्रजापति, चूरामण प्रजापति, प्रदीप प्रजापति, मनिक चन्द प्रजापति, किरण देवी, अनिता देवी, मालती देवी, कुन्ती देवी, इंदु देवी, निर्मला देवी, शांति देवी, पारो देवी, उर्मिला देवी सहित अन्य कई महिला व पुरुष मौजूद थे।
250 total views, 1 views today