प्रहरी संवाददाता/बोकारो थर्मल (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में नावाडीह प्रखंड पेक नारायणपुर थाना क्षेत्र में 7 मई को शक के आधार पर ग्रामीणों द्वारा एक 25 वर्षीय युवक अब्दुल कलाम की पीट पीट कर हत्या कर दी गई। ग्रामीणों द्वारा आदिवासी युवती के घर में घुसकर छेड़खानी करने का आरोप लगाया जा रहा है। न्याय की मांग को लेकर मृतक युवक के परिजनों सहित ग्रामीणों ने पेक थाना का घेराव कर दिया है।
नावाडीह प्रखंड के पेक नारायणपुर थाना क्षेत्र में एक मॉब लीचिंग का मामला सामने आया है। जिसमें पेक रहिवासी 25 वर्षीय युवक अब्दुल कलाम की ग्रामीणों ने पेड़ में बांध कर जमकर पिटाई कर दी। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में पुलिस ने तत्काल उसे डीवीसी के बोकारो थर्मल अस्पताल लाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि युवक पेक थाना क्षेत्र के कडरु खूंटा गांव में सट्रींग मजदूर के रूप में काम करता था। जहां युवती रहती थी। काम समाप्त होने के बाद दुबारा युवक आदिवासी युवती के घर पहुंच गया। जिसके बाद युवती के परिजनों को छेड़खानी का संदेह हुआ और छेड़खानी करने का आरोप लगाकर गुस्साए ग्रामीणों एवं युवती के परिजनों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई का वीडियो भी बनाया गया। पिटाई से युवक की मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने के बाद शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर पेक थाना सहित अगल बगल के कई थाना की पुलिस बोकारो थर्मल अस्पताल पहुंच गई। घटना 8 मई की संध्या लगभग चार बजे की बतायी जा है। मृतक युवक के परिजन का कहना है कि युवक सेंट्रीग का काम करता था। काम के दौरान छूट गये सामान लाने वह युवती के घर दुबारा गया था, जिसे पेड़ में बांध कर पिटा गया है। मृतक के परिजनों के अनुसार छेड़खानी का आरोप सरासर गलत है।
39 total views, 39 views today