लॉकडाउन का पालन कराने गयी पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला

प्रहरी संवाददाता/उजियारपुर (समस्तीपुर)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में उजियारपुर थाना क्षेत्र के पतैली पूर्वी पंचायत मिडिल स्कूल परिसर में लगे हाट में 25 मई को काफी भीड़ – भाड़ देखते हुए उजियारपुर पुलिस सरकार के निर्देश का पालन कराने हाट स्थल पर पहुंच लोगों पर सख्ती की। जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए और पुलिस टीम पर लाठी – डंडे से हमला बोल दिया।
जानकारी के अनुसार इस दौरान लोगों ने ईंट -पत्थर से हमला कर पुलिस को खदेड़ना शुरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस बल जान बचाकर भागी। वहां मौजूद ग्रामीण रहिवासियों ने बताया कि हाट में सभी विक्रेता नियमों के अनुसार मास्क और सोशल डिस्टेंस (Social distance) का ध्यान रखते हुए दुकान लगाए हुए थे। इसी बीच पुलिस आई और बिना कुछ देखे समझे लाठी चटकाना शुरू कर दिया। जिससे लोग आक्रोशित हो गए और पुलिस से भिड़ंत हो गयी। इसके बाद लोंगो ने पुलिस को खदेड़ दिया। इसकी जानकारी के बाद कुछ जनप्रतिनिधियों और बुद्धिजीवियों ने पहल कर लोगों को शांत कराया।
इस बावत उजियारपुर के थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार ने बताया कि पुलिस सरकार के आदेश का पालन कराने हाट में पहुँची थी। लेकिन लोगों ने पुलिस को देखते ही हमला बोल दिया। इस घटना में शामिल लोगों को चिन्हित कर प्राथमिकी दर्ज किया जाएगा और कानून को हाथ में लेने वाले पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 208 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *