पीसीसी ढलाई में स्टाॅन डस्ट पर ही घटिया सीमेंट, बालू व गिट्टी से ढलाई कार्य का आरोप
रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड के टांगटोना पंचायत के तेलियाडीह बजरंगबली चौक से जरीडीह प्रखंड के गोपालपुर गांव के सीमा तक ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल बोकारो की ओर से बनाए जा रहे सड़क में संवेदक द्वारा भारी अनियमित व् मनमानी बरतने का आरोप लगाए गये है। आरोप है कि संवेदक द्वारा पीसीसी निर्माण कार्य में घटिया किस्म के गिट्टी, बालू व सीमेंट लगाया जा रहा है।
ग्रामीणों के अनुसार विभागीय अभियंता की अनुपस्थिति में जैसे-तैसे बिना रोड़ रोलर चलाये व जीएसपी डाले सिर्फ पत्थर के डस्ट डालकर पीसीसी ढलाई का कार्य धड़ल्ले से किया जा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा गुणवत्तापूर्ण कार्य करने को कहे जाने पर संवेदक द्वारा उल्टा केस मुकदमे में फंसा देने की धमकी दी जाती है। और कहीं भी शिकायत करने जाने व कुछ भी बिगाड़ नहीं पाने की बात कही जाती है।
इस संबंध में स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि प्रिया देवी ने जब संवेदक से बात की तो उनसे भी ऊंचे लहजे में बात करते हुए कुछ भी बिगाड़ नहीं पाने की बात कही गई। इधर संवेदक के इस तानाशाही रवैया से तेलियाडीह और नवाडीह व जारा गांव के दर्जनों ग्रामीण आक्रोशित है। ग्रामीण सड़क निर्माण कार्य की उच्च स्तरीय जांच के लिए आवेदन मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो व प्रमुख नियोती कुमारी को दिया है।
मंत्री महतो ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया है कि कोई भी घटिया किस्म का कार्य करने वाले संवेदक को बख्शा नहीं जाएगा। जल्द ही जिलास्तरीय समीक्षा बैठक कर तमाम योजनाओं की गुणवत्ता की जांच के लिए कमेटी गठित करायी जायेगी। कहा गया कि कार्य में अनियमितता पाये जाने संबंधित संवेदकों पर कार्रवाई की जायेगी।
इधर कसमार प्रखंड प्रमुख नियोती कुमारी ने भी 26 दिसंबर को कहा कि आवेदन के आलोक में जांच की जायेगी। ग्रामीणों ने कहा कि अगर संवेदक अपने कार्य प्रणाली में सुधार नहीं लाता है तो जल्द ही कार्य बंद कराया जाएगा। इस संबंध में विभाग के कनिय अभियंता समीर दास ने कहा कि जल्द ही कार्य का भौतिक निरीक्षण कर गड़बड़ी की जांच की जायेगी। उन्होंने कहा कि अगर संवेदक द्वारा गड़बड़ी किए जाने संबंधी अनियमितता पायी जाती है तो वे उच्च अधिकारियों को सूचित करेंगे।
90 total views, 1 views today