प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। प्रधानमंत्री नल जल योजना में गड़बड़ी का मामला प्रकाश में आया है। बगोदर प्रखंड के हद में धरगुल्ली पंचायत के घंघरी मन्डरिया टोला जहां 80 से अधिक आदिवासी घर है। जहाँ घर घर नल जल योजना के तहत हर घर स्वच्छ पानी पहुँचाने को लेकर निर्माण कार्य किया जा रहा है।
संवेदक के द्वारा कार्य में मनमानी तरीके से निर्माण करने का आरोप स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा लगाया गया है। इस दौरान धरगुल्ली पंचायत के आदिवासी टोला मन्डरिया में घर के बाहर लगाए जा रहे पानी प्लेट में जमीन पर ही मिट्टी में बिना सोलिंग के निर्माण कार्य कर चबुतरा बना दिया गया।
बताया जाता है कि इस मामले को लेकर जब स्थानीय युवक किशोर मुर्म ने मुंशी से कहा कि जब से सोलिंग करने को कहा तो मुंशी ने कहा कि पैकेट में इंट के चलेगें। तुमको जिसे कहना कह दो। मुझे कोई फर्क नही पड़ेगा। काम इसी तरह होगा।
उधर स्थानीय रहिवासी दशरथ यादव ने बताया कि यह पठारी इलाका है। एक भी बोरिंग 200 फीट नही किया गया है। निचे जगह पर बोरिंग किया गया उँचाई वाले जगह से रहिवासियों को परेशानी होगी। इस दौरान आर्जून बेसरा के घर कच्ची सड़क लगभग बीस फीट से अधिक दुरी पर है।
मुंशी ने कहा कि अपने खुदाई कर लो, तब उसने अपने से खुदाई कर पाइप को घर के अन्दर किया। आरोप लगानेवाले ग्रामीणों मेेंं शिबू मुर्मू, विनोद बास्के, लक्ष्मण मुर्मू, दिलीप किस्कू आदि शामिल हैं।
263 total views, 1 views today