फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। बिरसा केपेनियन एनजीओ स्नेह कार्यक्रम के तहत गांव में 10 फरवरी को ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 25 महिलाओं ने साबुन बनाने का ट्रेनिंग लिया।
इस अवसर पर ट्रेनर रेमका भगत, पूजा देवी तथा दीपिका कुमारी द्वारा महिलाओं को साबुन बनाने के तरीकों को बताया गया। साथ हीं कलरफुल साबुन के बारे में बताया गया।
इसके अलावा नीम का साबुन, एलोवेरा का साबुन, टमाटर का साबुन, हल्दी का साबुन बनाने की ट्रेनिंग दी गयी। इसी तरह से 15 से 20 तरह के साबुन बनाने के कलरफुल साबुन बनाने के तरीके को बारीकी से बताया गया।
कार्यक्रम में चास के निधि कुमारी ने दीप प्रज्वलन कर स्नेह कार्यक्रम को आगे बढ़ाने में मदद की और महिलाओं को काफी जागरूक किया। कार्यक्रम को लगातार स्नेह के तहत ग्रामीण रहिवासी स्वरोजगार से जुड़ रहे हैं। महिलाएं आगे बढ़ रही हैं। जिसमें गांव की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
उन्हें साबुन के इतिहास के बारे में बताया गया कि साबुन कैसे हमारे देश में आया। किसने साबून को लाया। कब साबुन का आविष्कार हुआ। इसी तरह से साबुन के इतिहास के बारे में पूरा जानकारी दिया गया। रहिवासियों ने काफी उत्साह के साथ इस ट्रेनिंग को भाग लिया। महिलाओं ने जीवन में कुछ करने का संकल्प लिया और इस कार्यक्रम को स्नेह टीम ने काफी मदद किए।
246 total views, 1 views today