विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में प्रचंड गर्मी के मौसम में पानी के लिए त्राहिमाम कर रहे रहिवासियों के जल संकट की समस्या दूर करने के लिए पलिहारी पंचायत में ग्राम जल स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित किया गया।
जानकारी के अनुसार ग्राम जल स्वच्छता समिति की अध्यक्षा ललिता देवी ने 7 जून को ग्राम जल स्वच्छता समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर विचार विमर्श करते हुए कहा कि उपभोक्ताओं को आवश्यक जल सुचारु रुप से मिल सके। इसके लिए जलकर जितने भी उपभोक्ताओं का बाकी है, वह स्वयं आकर जल सहिया के पास जमा कर सकते हैं। जिस लाइन का नंबर रहेगा उस लाइन को पानी सुचारु रुप से मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि इससे पानी टंकी में कार्यरत कर्मचारियों को भी समय पर वेतन दिया जा सकेगा। बकाए जलकर उपभोक्ताओं से ललिता देवी ने अपील कर कहा कि सुचारू रूप से पानी टंकी चलाने के लिए जलकर अवश्य जमा करें। अगर जलकर आएगा तो उपभोक्ताओं को भी निर्बाध रूप से पानी मिलेगा। मौके पर ग्राम जल स्वच्छता समिति की कोषाध्यक्ष गीता देवी, ससबेड़ा पश्चिमी पंचायत की मुखिया शांति देवी, जल सहिया सुषमा देवी, सुमन देवी, ज्योति देवी, मीना देवी, डबलू यादव, दिनेश कुमार यादव आदि मौजूद थे।
298 total views, 1 views today