विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में पलिहारी गुरूडीह पंचायत भवन में जल संकट पर ग्राम जल स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित किया गया। बैठक में कमेटी (Committee) की अध्यक्षा ललिता देवी ने कहा कि रहिवासियों के सहयोग से जल्द हीं जल संकट दूर किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार 25 जुलाई को पलिहारी गुरूडीह पंचायत भवन में दोपहर को रहिवासियों एवं ग्राम जल स्वच्छता समिति के सदस्यों के बीच बैठक हुई। इस बैठक में समिति के सदस्यों ने कहा कि अगर हमारे कार्यशैली से रहिवासी खुश नहीं है तो वे रिजाइन दे देंगे।
लेकिन पानी की समस्या रहिवासियों के सहयोग से ही दूर होगा। बैठक में कहा गया कि 6 पंचायतों में जलकर अत्यधिक रूप से बकाया होने के कारण सुचारू रूप से चलाने में मुश्किलें आ रही है।
इस अवसर पर अध्यक्षा ललिता देवी ने कहा कि बिना सहयोग से कोई कार्य नहीं होता। पानी की कमी दूर करने के लिए सभी को एकजुट होना होगा। वहीं दूसरी ओर समाजसेवी दुलाल प्रसाद ने कहा कि इस संबंध में स्थानीय विधायक से दूरभाष के माध्यम से बात हुई।
उन्हें समस्याओं से अवगत कराया गया है। उन्होंने कहा कि बोकारो नदी स्थित इंटकवेल में मोटर चलाने पर बालू आ जाता है। बालू को हटाने के लिए विधायक से बात की गयी है। गोमियां विधायक ने आश्वासन देते हुए कहा कि अधिकारियों से बात कर इस समस्या को जल्द से जल्द दूर किया जाएगा।
मौके पर मुखिया शांति देवी, धनंजय सिंह, गीता देवी, भरत स्वर्णकार, अनंत लाल, कृष्णा लाल आदि दर्जनों महिला-पुरुष उपस्थित थे।
286 total views, 1 views today