प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Peterwar Block) के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत के नहर पार स्थित बनेथान धाम में 10 जुलाई की शाम ग्राम देवता की पूजा पारंपरिक तरीके एवं विधि-विधान से की गई। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण रहिवासी श्रद्धालुगण उपस्थित थे।
ग्राम देवता की पूजा के अवसर पर गांव के नाया पूजारी बिगन सिंह, मदन सिंह, गोडायत रामधन महली आदि ने पूजा का अनुष्ठान पूरी की। यहां शोखा बाबा आनंद रजवार, पवन सिंह, सुनीता देवी आदि ने सहयोग किया।
यहां पर ग्राम देवता से गांव की खुशहाली, सुखी-संपन्नता, अच्छी कृषि कार्य व गांव को रोग मुक्त करने संबंधी प्रार्थना की गई। मौके पर स्थानीय मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, कई नए एवं पूर्व वार्ड सदस्य सहित काफी संख्या में ग्रामीण पुरुष,बच्चे, महिला, बुजुर्ग आदि उपस्थित थे।
170 total views, 1 views today