मृत्युंजय कुमार/उजियारपुर(समस्तीपुर)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में वैनी थाना क्षेत्र के शाहपुर बघौनी के पास तेज रफ्तार बाईक चालक ने एक मकान में जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई। मृतक की पहचान शाहपुर बघौनी निवासी राम विलास पासवान (Ramvilas Pasvan) का 25 वर्षीय पोता पंकज कुमार के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक पंकज अपनी बाईक से बघौनी होते हुए ताजपुर की ओर जा रहा था। तभी अनियंत्रित होकर एक मकान में जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे पंकज कुमार गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे स्थानीय रहिवासियों ने ताजपुर स्थित रेफरल अस्पताल में उपचार हेतु दाखिल कराया। उपचार प्रारम्भ होने से पूर्व उसने दम तोड़ दिया। इतना ही नहीं वहां के डॉक्टर ने भी उसे मृत घोषित कर दिया।
444 total views, 2 views today