प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली दक्षिणी पंचायत के रामसिंग बेड़ा स्थित पुराने क्लब में बीते 10 सितंबर को देर शाम पल्स-पोलियो प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर पर एएनएम प्रतिभा कुमारी (ANM Pratibha Kumari) द्वारा राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार आगामी 15 सितंबर से शुरू होने जा रहे पल्स-पोलियो अभियान की सफलता को ले आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, सहिया आदि को विशेष जानकारी दी गई। सभी को हरेक मुहल्ले के रहिवासियों को जागरूक करने की सलाह दी गयी। आज जन्म से पांच वर्ष तक के 15 बच्चों का टीकाकरण भी हुआ।
मौके पर शिविर में पंचायत समिति सदस्य जीतलाल सोरेन, आंगनवाड़ी सेविका सुनीता देवी, बीना देवी, सूरजमनी देवी, सुकरमनी देवी, ललिता सोरेन, पान मति, यशोदा, सहायिका प्रांति, सहिया किरण देवी, राजेंद्र मरांडी, बुधदेव मांझी, हाड़ीराम सोरेन, सुमित्रा देवी आदि ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
163 total views, 1 views today