गुवासाई पहुंचा विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ

संकल्प यात्रा में शामिल हुए पूर्व मंत्री बड़कुवर गागराई, जेबी तुबिद एवं संजू पांडेय

सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ 12 दिसंबर को पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में गुवासाई पहुंचा। इस दौरान विकसित संकल्प यात्रा में झारखंड के पूर्व मंत्री बड़कुवर गागराई, भाजपा संगठन प्रभारी सरायकेला व खरसावां जेबी तुबिद, लोकसभा प्रभास योजना प्रभारी संजू पांडेय, प्रदेश सदस्य मंगल सिंह गिलुवा शामिल हुए।

इस दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधि गण, विभिन्न समूह की महिलाएं, जेंडर सीआरपी की महिलाएं, एस्पायर संस्था की टीम तथा आसपास के ग्रामीणों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री गागराई ने केंद्र सरकार के विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही कहा कि केंद्र सरकार की ओर से लगभग 300 से ऊपर विभिन्न योजनाएं चल रही है।

जिसमें खासकर उज्ज्वला योजना, हर घर शौचालय योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, राशन कार्ड योजना, हर घर जलनल योजना, आयुष्मान कार्ड योजना इत्यादि योजनाएं हैं। इसके माध्यम से लाभार्थी अपने पंचायत के मुखिया के माध्यम से फॉर्म को भरकर इसके डाटा को केंद्र सरकार के पास भेजा जाएगा, जहां उसका रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन हो जाने के बाद उसे योजना से संबंधित गारंटी योजना का लाभ मिलेगा।

पूर्व मंत्री गागराई ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह संदेश है कि वर्ष 2047 तक विकसित भारत संकल्प के तहत पूरा करने का लक्ष्य है। देश के प्रधानमंत्री के अनुसार वर्ष 2039 तक जरूरतमंदो को मुफ्त अनाज दिए जाने की योजना है। कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं को सभी के घर-घर तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है। ताकि सभी योजनाओं का इसके लाभार्थी लाभ उठा सके।

कार्यक्रम के अंत में समूह की महिलाओं द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से खेती को बढ़ावा देने के लिए यूरिया खाद का इस्तेमाल न कर गोबर खाद कैसे बनाया जाए उसकी जानकारी दी गई। साथ ही उपस्थित रहिवासियों को विकसित भारत संकल्प का शपथ ग्रहण कराया गया।

इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गोविंद पाठक, सारंडा मंडल अध्यक्ष कैलाश दास, मंडल उपाध्यक्ष रामनाथ समद, विनय दास, जय किशन गुप्ता, दीनानाथ पांडेय, सागर दास, नसीम अंसारी, रितेश पाणिग्राही, रामा पांडेय सहित अन्य मौजूद थे।

 107 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *