विजय-टू लौह अयस्क खदान मजदूरों का प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन

सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। झारखंड मजदूर यूनियन के बैनर तले टाटा स्टील की विजय-टू लौह अयस्क खदान के मजदूरों ने प्रबंधन के खिलाफ विभिन्न मांगों को लेकर 23 सितम्बर को हाथी चौक, बराईबुरु में प्रदर्शन किया। इसके बाद एक प्रतिनिधि मंडल खदान में खान प्रबंधक को मांग पत्र सौंप विभिन्न मांगों पर वार्ता किया।

जानकारी के अनुसार आयोजित वार्ता में मजदूरों ने कहा कि टाटा स्टील की उक्त खदान में कई बाहरी ठेका कंपनी बतौर वेंडर के रुप में कार्य कर रही है। इसमें माँ अन्नपूर्णा माइनिंग, श्रीसाई इन्टरप्राईजेज, बीएस माइनिंग, आदित्य इन्टरप्राईजेज, एम इन्टरप्राईजेज आदि शामिल हैं। हम मजदूर अलग-अलग वेंडरों के अधिन काम करते हैं। लेकिन हम सभी का एक समान समस्या व मांग है।

वेंडर हमें धूलकण भत्ता, खाना का पैसा नहीं देना अथवा खाने के पैसा में कटौती, ड्यूटी जाने हेतु वाहन की सुविधा, 43 दिन का ईएल छुट्टी, वाहन चालकों को स्किल्ड का पैसा नहीं देकर काफी कम पैसा देना, 20 फीसदी बोनस, स्थानीय छुट्टी का पैसा नहीं देना, गलत तरीके से मेडिकल अनफीट करना, पिछले दिनों हुई 10 दिन का हड़ताल का पैसा दिया जाये, नोटिस अवधी 50 दिन करना, वर्ष 2008 से 2013 तक फाईनल पैसा का भुगतान नहीं होना, आदि।

दुर्घटना या मृत्यु होने पर कोई मुआवजा नहीं, दुर्घटना बीमा 20 लाख रूपये करना, मजदूरों का पहचान पत्र व वेतन स्लीप नहीं देना, कई मजदूरों का पीएफ नहीं काटना, इएसआईसी मेडिकल कार्ड बनाया जाना, एम्बुलेंस की सुविधा, जौब पत्र, 15 सालों से काम कर रहे मजदूरों को अब तक पदोन्नति नहीं मिलना, ग्रेच्युटी का पैसा, मजदूरों का वेतन से पैसा काट लिया जाना, अपने हक मांगने वाले मजदूरों को काम से हटाना आदि मांगे शामिल है।

मजदूरों की मांगों पर खान प्रबंधक ने मजदूर प्रतिनिधियों से कहा कि आपकी तमाम मांगों को हम कंपनी प्रबंधन के उच्च अधिकारियों के पास रखेंगे। वहाँ से प्राप्त निर्देशों के बाबत जानकारी देंगे।

वार्ता में प्रबंधन की तरफ से खान प्रबंधक आशीष कुमार, झारखंड मजदूर यूनियन के अध्यक्ष दिनबंधु पात्रो, उपाध्यक्ष परमेश्वर बुरुमा, महा सचिव दुलाल चाम्पिया, सचिव कामेश्वर माझी, कोषाध्यक्ष कमल बुरुमा, एम सिधु, पंकज चाम्पिया, लखन चाम्पिया, बागी चाम्पिया, सुखराम सिधु, बहदा गांव के मुंडा रोया सिधु, तितलीघाट के मुंडा मनचुडि़या सिधु, पूर्व जिला परिषद सदस्य बामिया मांझी, हेमराज सोनार आदि उपस्थित थे।

 120 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *