पूजा समिति को पर्व संपन्न कराने में पूरा सहयोग-एसओपी
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में कथारा चार नंबर दुर्गा मंडप प्रांगण में 26 सितंबर को दुर्गा पूजा समिति पदाधिकारियों और सदस्यों की छठवी बैठक आयोजित किया गया। अध्यक्षता रूपलाल यादव जबकि संचालन बिजय यादव ने किया।
आयोजित बैठक में कथारा चार नंबर दुर्गा पूजा सामिति के सचिव अजय कुमार सिंह ने मंडप में आयोजित पूजा के शुरुआत से लेकर गत वर्ष तक आयोजित पर्व की पूरी वस्तुस्थिति से अवगत कराया। उन्होंने वर्तमान में होने वाले अर्थ सहयोग की पूरी परिस्थिति का ब्यौरा रखने का काम किया।
यहां पूजा समिति के अध्यक्ष और कथारा कोल वाशरी के परियोजना पदाधिकारी बिजय कुमार ने कहा कि मां दुर्गा की पूजा पूरे विधि अनुसार संपन्न हो। इसको लेकर पूरा सहयोग करने का काम किया जायेगा।
सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि विभागाध्यक्ष कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार ने कहा कि पूजा समिति के सदस्यों को पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए जो भी सहयोग की आवश्यकता होगी।
उसके लिए वे तैयार रहेंगे। यहां पदाधिकारियों ने सहयोग राशि से संबंधित पूरी परिस्थिति से उपस्थित जनों को अवगत कराया। यहां दर्जनों गणमान्य जनों ने अपने विचार व्यक्त किये तथा पूजा में आर्थिक कमी नहीं होने देने का आश्वासन पूजा समिति को दिया।
इस अवसर पर प्रबंधक सूर्यभूषण, रवि रंजन के अलावा पूजा समिति के मथुरा सिंह यादव, वेदब्यास चौबे, एमएन सिंह, तपेश्वर चौहान, कमलकांत सिंह, सूर्यकांत त्रिपाठी, पिंटू सिंह, देवेन्द्र यादव, देवाशिष आस, संतोष सिन्हा, बीएन तिवारी, सुरेश महतो, महेंद्र चौहान, भीखम कुमार, रवि कुमार, शशि कुमार, राजेश कुमार पांडेय, अश्वनी कुमार, आदि।
राम कुमार मिश्रा, तहसील कुमार, अजीत कुमार मिश्रा, पंच राम, संजय तूरी, विंदेश्वरी चौहान, सुरेश कुमार राम, मनोज कुमार यादव, प्रकाश कुमार, अमरजीत सिंह, मुकेश गिरि, कुंवर प्रताप सिंह, पंचायत समिति सदस्य दुलारी देवी, हरि लाल, मुकेश गिरि, प्रमोद कुमार चौहान, प्रमोद यादव, राजीव कुमार पांडेय सहित दर्जनों रहिवासी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
188 total views, 1 views today