प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में पेटरवार प्रखंड के अंगवाली गांव स्थित सद्गुरु सदाफल देव मंदिर प्रांगण में ज्येष्ठ पूर्णिमा के मौके पर 24 जून को विहंगम योग संस्थान अंगवाली शाखा की ओर से सद्गुरु संत शिरोमणि कबीर दास की जयंती सह प्राकट्य दिवस बड़ी सादगी के साथ मनाई गयी।
यहां मुख्य रूप से विहंगम योग के बोकारो जिला संयोजक नीलकंठ रविदास, कोयलांचल संयोजक आनंद केशरी, उपदेष्टा शिवचंद यादव, पंचानन साव आदि ने संत कबीर दास की जीवनी पर प्रकाश डालते हुये बताया कि संत कबीर वर्ष 1398 ई. में ज्येष्ठ मास पूर्णिमा तिथि को वाराणसी में अवररित हुए थे। उन्होंने समाज मे व्याप्त कई कुप्रथाओं का सदा विरोध किया। उन्होंने अपनी अनेको भजनों, कविताओं व लेखों के जरिये समाज को उपदेश देकर नई दिशा दिखाई।
इस अवसर पर सर्वप्रथम उपस्थित गुरु भाइयों व बहनों ने संत कबीर की चित्र पर पुष्प अर्पित कर सामूहिक वंदना व आरती की। यहां विहंगम योग संत समाज की आध्यात्मिक पुस्तक स्वर्वेद का पाठ कर शांति पाठ किया गया। मौके पर नरेश मिश्रा, कमल नायक, अजित जयसवाल, रामप्रवेश मिश्रा, अशोक सोनी, महानन्द साव, गोपाल दत्त, भरत मिस्त्री, रामटहल रजवार के अलावा अंगवाली सहित झुंझको, बेहरागोड़ा, राजाटांड आदि क्षेत्र से काफी संख्या में महिला, पुरुष शिष्य कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
381 total views, 1 views today