एस. पी. सक्सेना/बोकारो। कोयला मजदूरों के 11वां वेतन समझौता के निर्धारण एवं लागू करने मे हो रहे बिलम्ब को लेकर जनता मजदूर संघ द्वारा 15 नवंबर को बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के बाद यूनियन द्वारा मजदूर समस्या से संबंधित ज्ञापन प्रबंधन को सौंपा गया।
इस अवसर पर जमसं के कथारा क्षेत्रीय सचिव कामोद प्रसाद ने कहा कि सभी के सामूहिक प्रयास से कोल इंडिया (Coal India) मे कोयला उत्पादन गुणवत्ता, प्रेषण, औफटेक आदि मे गुणात्मक वृद्धि दर्ज की है। परिणाम स्वरूप कोल इंडिया का मुनाफा मे इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान भी कोल कर्मियों ने उत्पादन में कहीं कोई कमी नहीं होने दिया।
उसके बावजूद भी कोल इंडिया प्रबंधन 11वां वेतन समझौता करने मे विलंब कर रही है, जो एक विचारणीय विषय है। हमारा संगठन अपने दायित्व को समझते हुए डेढ़ वर्ष के अन्तर्गत छः बैठके कर साकारात्मक रुख के साथ चर्चा मे रहा।
उसके बाद भी कोल इंडिया प्रबंधन की हठधर्मिता के कारण 11 वां वेतन समझौता अधर में लटका हुआ है। जिससे कोयला कर्मियों के बीच मायूसी एवं रोष व्याप्त है।
मौके पर जमसं कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष अशोक रविदास, गोविंदपुर शाखा अध्यक्ष अरुण कुमार चौधरी, सचिव गणपति, जारंगडीह परियोजना सचिव नन्द किशोर, अजय कुमार साव, पप्पू सिंह, रितलाल माहतो, दीपक रंजन, रुमकी मित्रा, आदि।
गणेश कुमार, सुमन, पिंकी, विरला, वालेश्वर भुईयां, छोटू गंझू, धनेश्वर यादव, काला थापा, हेमलाल गोप, दशरथ यादव, जीतू मियां, कामेश्वर मांझी सहित दर्जनों समर्थक उपस्थित थे।
192 total views, 1 views today