प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह खुली खदान से छह डंपर ऑपरेटरों के स्थानांतरण का मुद्दा गरमाने लगा है। इसे लेकर 16 जनवरी को संयुक्त मोर्चा द्वारा जारंगडीह खुली खदान कार्यालय के शमक्ष प्रबंधन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया।
प्रदर्शन के बाद एक्टू नेता बालेश्वर गोप की अध्यक्षता में खुली खदान कार्यालय के समक्ष सभा का आयोजन किया गया। सभा का संचालन सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ के कथारा क्षेत्रीय सचिव राज कुमार मंडल ने किया।
सभा में उपस्थित वक्ताओं ने छह डंपर ऑपरेटरों के स्थानांतरण को प्रबंधन की सोची समझी चाल करार देते हुए प्रबंधन द्वारा आउटसोर्सिंग को बढ़ावा देने की बात कही। वक्ताओं ने विभागीय कार्य को प्रबंधन द्वारा ध्यान नहीं देने का आरोप लगाते हुए डंपर ऑपरेटरों के स्थानांतरण को उत्तरदायी बताया।
सभा को राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के अंजनी सिंह, भामसं नेता वासुदेव मंडल, एक्टू के बाल गोविंद मंडल, राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन के गणेश राम, खगेश्वर रजक, राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के मोहम्मद अयूब, राजेंद्र राम आदि ने संबोधित किया।
इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा अजय रविदास, शशिभूषण ओहदार, सेवा मंडल, भीम नारायण मंडल, महेश कुमार सोरेन, रविंद्र राम, लक्ष्मण राम सहित दर्जनों कामगार सभा में शामिल थे।
146 total views, 1 views today