एस. पी. सक्सेना/बोकारो। केंद्रीय सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) सीसीएल के निर्देशानुसार, मुख्यालय रांची से विजिलेंस टीम ने 17 दिसंबर को बोकारो जिला के हद में कथारा क्षेत्र का दौरा किया।
टीम में प्रबंधक (ईएंडएम/विजिलेंस ज्ञानीश गौरव, तथा मुख्य प्रबंधक कार्मिक/विजिलेंस गौतम चौधरी शामिल थे। विजिलेंस टीम ने सीसीएल कथारा क्षेत्र के स्वांग-गोविंदपुर परियोजना का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ क्षेत्र के क्षेत्रीय विक्रय प्रबंधक विजय कुमार, कोलियरी प्रबंधक स्वांग-गोविंदपुर फेज टू मनोज कुमार, सेल्स मैनेजर तथा डिस्पैच अधिकारी उपस्थित थे।
टीम ने रोड सेल गाइडलाइंस के क्रियान्वयन की स्थिति का गहनता से निरीक्षण और सत्यापन किया। बताया जाता है कि जांच के आधार पर विजिलेंस टीम द्वारा विस्तृत रिपोर्ट सीसीएल मुख्यालय रांची को सौंप दी जाएगी। उक्त जानकारी कथारा क्षेत्र के सीएसआर अधिकारी चंदन कुमार ने दी।
31 total views, 31 views today