एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) केे हद में मोरवा प्रखंड क्षेत्र में विजिलेंस टीम ने बीते 10 सितंबर को छापेमारी कर 50 हजार रिश्वत लेते मोरवा के सीआई को रंगे हाथ धर दबोचा।
जानकारी के अनुसार मोरवा प्रखंड के हद में लडुआ पंचायत निवासी राजेंद्र प्रसाद सिंह (Rajendra Prasad singh) के पुत्र वीरेंद्र कुमार सिंह ने अपने 3 एकड़ 8 डिसमिल जमीन के दाखिल खारिज के लिए अंचल कार्यालय में आवेदन दिया था। कई महीने बाद भी भूमि का दाखिल खारिज नहीं होने के बाद उससे दाखिल खारिज के नाम पर पैसे की मांग की गई।
कई बार के मोल तोल के बाद ₹50000 में बात तय की गई थी। परिवादी द्वारा इसकी सूचना विजिलेंस विभाग को दी गई। विजिलेंस विभाग के डीएसपी अरुण पासवान के अनुसार विजिलेंस विभाग द्वारा गुप्त रूप से मिली शिकायत के सत्यापन के बाद बीते 10 सितंबर को संध्या लगभग 4 बजे 11 सदस्यीय विजिलेंस टीम के साथ छापेमारी कर सीआई को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
इस संबंध में बताया जाता है कि जब सीआई दयाशंकर प्रसाद मोरवा बाजार स्थित अपने किराए के मकान में रिश्वत ले रहा था। गिरफ्तार सर्किल इंस्पेक्टर प्रखंड के विभिन्न तीन पंचायतों का हल्का कर्मचारी के प्रभार में भी कार्य कर रहा था। परिवादी द्वारा शिकायत के बाद छापेमारी में रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
विजिलेंस डीएसपी अरुण पासवान के नेतृत्व में की गई छापेमारी में रंगे हाथ गिरफ्तार करने के बाद इसकी सूचना समस्तीपुर जिला मुख्यालय के आला अधिकारियों को दी गई। इसके बाद गिरफ्तार सीआई को लेकर विजिलेंस की टीम पटना रवाना हो गई।
डीएसपी अरुण पासवान के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर अविनाश कुमार झा, सुमित कुमार, शिव कुमार साह सहित 11 सदस्यीय टीम के अतिरिक्त पुलिस बलों सहित छापेमारी टीम में कुल 17 की संख्या में टीम के सदस्यगण शामिल थे।
214 total views, 1 views today