पीयूष पांडेय/बड़बिल (ओडिशा)। आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में आईडीसीओ (इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ ओडिसा) भुवनेश्वर के मुख्य महाप्रबंधक (पी एंड ए) सरोज कांता मोहंती से जुड़ी संपत्तियों पर ओडिशा विजिलेंस द्वारा बड़े पैमाने पर छापेमारी शुरू की गई है।q
प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, विशेष न्यायाधीश सतर्कता (भुवनेश्वर) द्वारा जारी तलाशी वारंट के आधार पर 10 डीएसपी, 6 निरीक्षकों द्वारा तलाशी ली जा रही है। उक्त छापेमारी राज्य की राजधानी भुवनेश्वर, कटक और जाजपुर जिले में सात स्थानों पर की जा रही है।
विजिलेंस अधिकारियों के अनुसार उक्त छापेमारी के दौरान अब तक दो बहुमंजिला इमारतें, दो थ्री बीएचके फ्लैट, 10 प्लॉट, 1 चार पहिया वाहन और अन्य संपत्तियों की जानकारी हुई हैं।
छापेमारी के दौरान मिली संपत्ति के अनुसार कटक के नयाबाजार स्थित महानदी विहार में 6200 वर्गफुट का एक तिमंजिला इमारत, जाजपुर के धर्मशाला स्थित ब्रह्मबरदा में एक दो मंजिला इमारत, भुवनेश्वर के चन्द्रशेखरपुर स्थित शैलश्री विहार में एक थ्री बीएचके फ्लैट, कटक के बारंगा में एक और 3 बीएचके फ्लैट का पता चल पाया है। कुल 10 प्लॉट जिनमें से 7 प्लॉट भुवनेश्वर और कटक के प्राइम एरिया में हैं।
विजिलेंस के एक अधिकारी ने बताया कहा कि उपरोक्त भवनों/फ्लैटों/भूखंडों की माप और मूल्यांकन सतर्कता तकनीकी विंग द्वारा किया जा रहा है। इसके अलावा उक्त अधिकारी के बैंक डिपॉजिट, पोस्टल डिपॉजिट और अन्य जमा का पता लगाया जा रहा है।
255 total views, 1 views today