प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय सोनपुर में 28अक्टूबर से 3 नवंबर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा हैं। एक सप्ताह तक चलने वाले सतर्कता जागरूकता सप्ताह की 28 अक्टूबर को शुरुआत की गई।
इस क्रम में सोनपुर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पोर्टिको में सतर्कता शपथ समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में सोनपुर मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) विवेक भूषण सूद ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा एवं कार्य में ईमानदारी रखने की शपथ दिलाई। इस वर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह का थीम सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि है।

जनहित में कार्य करुंगा। अपने निजी आचरण में ईमानदारी दिखाकर उदाहरण प्रस्तुत करूंगा। भ्रष्टाचार की किसी भी घटना की रिपोर्ट उचित एजेन्सी को दूंगा। आज के इस शपथ ग्रहण समारोह में सभी अधिकारियों एवं मंडल के कर्मियों ने भाग लिया।
141 total views, 1 views today