एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल के ढोरी और बीएंडके क्षेत्र में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ 31 अक्टूबर को समारोह पूर्वक किया गया।
सतर्कता जागरूकता के प्रथम दिन ढोरी और बीएंडके क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ईमानदारी एवं सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई।
बीएंडके क्षेत्र के महाप्रबंधक एम के राव और ढोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक एम के अग्रवाल ने शपथ दिलाते हुए अधिकारियों एवं कर्मचारियों से प्रत्येक क्षेत्र में ईमानदारी और पारदर्शिता बनाए रखने की अपील की। उन्होंने प्रतिज्ञा दिलाई कि सभी देश और कंपनी के विकास और प्रतिष्ठा के प्रति सचेत रहते हुए कार्य करेंगेे।
शुरू हो रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह पर अपने संदेश में जीएम अग्रवाल ने कहा कि भ्रष्टाचार न केवल आम नागरिक को अधिकारों से वंचित करता है, बल्कि देश की प्रगति को बाधित करने के अलावा उसकी सामूहिक शक्ति को भी प्रभावित करता है। केंद्रीय सतर्कता आयोग 6 नवंबर तक जागरूकता सप्ताह मना रहा है।
इसकी थीम ‘एक विकसित राष्ट्र के लिए भ्रष्टाचार मुक्त भारत’ है। यहां क्षेत्र के एसओपी प्रतुल कुमार, कार्मिक प्रबंधक विश्वास वत्स व तौकीर आलम, सहित यूनियन प्रतिनिधि आर उनेश, कुंज बिहारी प्रसाद, गोवर्धन रविदास, कैलाश ठाकुर, महेंद्र चौधरी, जयनाथ मेहता, घुनू हांसदा, विश्वनाथ रजवार, गजेंद्र सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
183 total views, 1 views today