जीएम ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को किया रवाना
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्रीय मुख्यालय सहित विभिन्न परियोजना कार्यालयों में 30 अक्टूबर को सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम 30 अक्टूबर से 5 नवंबर तक चलेगा।
जानकारी के अनुसार कथारा क्षेत्रीय कार्यालय में क्षेत्र के महाप्रबंधक (जीएम) डीके गुप्ता द्वारा सतर्कता जागरूकता को लेकर उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों के बीच सतर्कता जागरूकता की शपथ दिलाई गई तथा इसका प्रचार-प्रसार को लेकर हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को रवाना किया गया।
मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित सीसीएल मुख्यालय रांची सतर्कता विभाग के मुख्य प्रबंधक ओम प्रकाश ने कहा कि हमें अपने कार्य के प्रति ईमानदार रहना चाहिए एवं अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस वर्ष की थीम है भ्रष्टाचार को ना कहें, राष्ट्र के प्रति प्रतिबद्ध रहें। कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती 31 अक्टूबर को है।
उनके स्मरण में प्रति वर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जाता है। यह सप्ताह भ्रष्टाचार के विरूद्ध केन्द्रीय सतर्कता आयोग की जन भागीदारी सतर्कता पहलों में से एक है। इसका उद्देश्य शासन और जन प्रशासन में नैतिकता और पारदर्शिता के प्रति संवेदनशीलता लाना है।
क्षेत्र के महाप्रबंधक गुप्ता ने कहा कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह अभियान के तहत हम सभी भ्रष्टाचार का विरोध करें।
साथ हीं राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें। मौके पर महाप्रबंधक उत्खनन जे. एस. पैकरा, क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक खनन विनोद कुमार, क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक राजेश कुमार, एसओ सेफ्टी सी. बी. तिवारी, एसओ पीएंडपी अर्जुन कुमार प्रसाद, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता, प्रबंधक असैनिक संजय सिंह, उप प्रबंधक सीएसआर चंदन कुमार, सहायक कार्मिक प्रबंधक सुप्रिया भारती, आदि।
सूर्यप्रताप सिंह सहित कई अधिकारी जबकि महाप्रबंधक के वरीय निजी सहायक निरंजन विश्वकर्मा, जय प्रकाश शुक्ला, एन. एन. मिश्रा, पी. के. जयसवाल, एसके पांडेय, शिवकुमार राम, रुमकी मित्रा, विभा प्रसाद, मो. शमीम, महेन्द्र कुमार विश्वकर्मा, वसंत घांसी आदि कर्मचारी तथा अनिल सिंह, इक़बाल अहमद, शमशुल हक आदि श्रमिक नेतागण मुख्य रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम के पश्चात जीएम कार्यालय में भ्रष्टाचार के विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। साथ हीं सेल्फी पॉइंट में अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा फोटो खिचवाया गया।
इस अवसर पर क्षेत्र के कथारा कोलियरी परियोजना कार्यालय में भी सतर्कता जागरूकता के अवसर पर सत्यनिष्ठा एवं कार्य में पारदर्शिता की शपथ दिलाई गई। मौके पर पीओ डीके सिन्हा, कार्मिक प्रबंधक गुरुप्रसाद मंडल, परियोजना अभियंता विद्युत मोहन कुमार, अधिकारी आर. के. सिंह, अवनीश कुमार, अनीस कुमार दिवाकर, महेश महतो, पीओ के वरीय निजी सहायक दिनेश कुमार पांडेय, शिवदत्त, अमित कुमार रॉय, सुबीर रॉय आदि कर्मचारीगण मुख्य रूप से शामिल थे।
101 total views, 1 views today