सीसीएल के डीपी द्वारा उपस्थित कर्मियों को राष्ट्रीय एकता दिवस का शपथ दिलाई गई
एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। कोल इंडिया लिमिटेड की अनुसंगी इकाई सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड मुख्यालय रांची द्वारा 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। मौके पर सीसीएल के निदेशकगण सहित सीसीएल कर्मी ने राष्ट्रीय एकता और सुरक्षा की शपथ ली।
सीसीएल सहित पुरे देश में 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती एकता दिवस के रूप में मनाई जा रही है। सीसीएल के निदेशक कार्मिक (डीपी) हर्ष नाथ मिश्र द्वारा उपस्थित कर्मियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई गई। निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) बी. साईराम ने उपस्थित सभी गणमान्य जनों को नागरिकों के लिए सत्यनिष्ठा शपथ दिलायी।
सीसीएल के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अनुसार सीसीएल में 31 अक्टूबर से 6 नवम्बर तक ‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2022’ सीसीएल मुख्यालय,रांची के साथ-साथ सभी क्षेत्रों में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में 31 अक्टूबर को सीसीएल मुख्यालय दरभंगा हाउस परिसर में भ्रष्टाचार रोकने के लिए और लोगों के बीच जन जागरूकता पैदा करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर निदेशक तकनीकी (संचालन) आर बी प्रसाद , निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र , निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) बी. साईराम तथा सीवीओ एस.के. सिन्हा सहित महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष एवं अन्य कर्मी ने भाग लिए।
सीसीएल के निदेशकगण द्वारा ई-प्लेज बुथ का उद्घाटन किया गया, जिसमें कर्मियों ने ऑन लाईन सत्यनिष्ठा की शपथ ली। सभी ने ‘सतर्कता जागरूकता रथ’ को आमजन के बीच हरि झंडी दिखा कर रवाना किया।
सीसीएल के सीवीओ एस.के. सिन्हा ने इस वर्ष की थीम ”भ्रष्टाचार मुक्त भारत – विकसित भारत” के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुये कहा कि कंपनी के नियमों का पालन अवश्य करें। उन्होंने कहा कि सीसीएल में सतर्कता सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं और सतर्कता संदेश को कर्मियों के साथ-साथ आमजन तक पहुंचाया जा रहा है।
उन्होंने पब्लिक इंटरेस्ट डिस्क्लोजर एंड प्रोटेक्शन ऑफ इनफार्म रिजोल्युशन (पीआईडीपीआई) के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुये कहा कि पीआईडीपीआई के अंतर्गत शिकायतकर्ता की पहचान गोपनिय रखी जाती है।
ज्ञातव्य हो कि, सीसीएल के सतर्कता विभाग द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत सीसीएल कर्मियों तथा आमजन के बीच सतर्कता संदेश पहुंचाने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम का आयोजन विभागाअध्यक्ष (सतर्कता) एस जी चौधरी एवं उनकी टीम, उप प्रबंधक शेषांक शरण के सक्रिय सहयोग से किया गया।
209 total views, 1 views today