सतर्कता जागरूकता सतत चलने वाली प्रक्रिया है-जीएम
प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में सीसीएल बीएंडके में गत 31अक्टूबर को प्रारंभ सतर्कता जागरूकता सप्ताह का करगली ऑफीसर्स क्लब में समापन 7 नवंबर को किया गया। समापन के अवसर पर विजेता प्रतिभागियों को जीएम ने पुरस्कृत किया।
ज्ञात हो कि, सतर्कता जागरूकता के अवसर पर छात्र-छात्राओं एवं कर्मचारियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिता यथा निबंध प्रतियोगिता, नारा लेखन प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
यहां समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए जीएम एम के राव ने सप्ताह के शानदार आयोजन के लिए सतर्कता विभाग की सराहना करते हुए भविष्य में भी बेहतर आयोजन की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा कि सतर्कता जागरूकता सतत चलने वाली प्रक्रिया है।
सप्ताह के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को उन्होंने प्रमाण-पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया। समारोह का संचालन सहायक कार्मिक प्रबंधक प्रेक्षा मिश्रा ने किया।
मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन राजीव कुमार, सीएसआर अधिकारी निखिल अखोरी, कार्मिक प्रबंधक विश्वास वत्स सहित यूनियन प्रतिनिधि संतोष सिन्हा, गजेंद्र प्रसाद सिंह, राजकुमार ठाकुर, विनय पाठक, किशोर कुमार, सुरेश शर्मा, सुशील कुमार सिंह, सुधीर दूबे तथा स्कूली बच्चे और शिक्षक-शिक्षिका आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
217 total views, 1 views today