पुरस्कार वितरण के साथ बीटीपीएस में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का समापन

राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में दामोदर घाटी निगम के बोकारो थर्मल प्लांट (बीटीपीएस) सम्मेलन कक्ष में 6 नवंबर को सर्तकता जागरूकता सप्ताह का समापन किया गया। इस अवसर पर बेहतर कार्य करनेवाले पुरस्कृत किए गये।

आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए सबसे पहले वरीष्ठ महाप्रबंधक (एफजीडी) एस. एन. प्रसाद ने सभी का स्वागत करते हुए सर्तकता सप्ताह पर अपने विचार व्यक्त किया। इसके उपरांत वरीष्ठ महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रधान आनंद मोहन प्रसाद ने सर्तकता जागरूकता सप्ताह के सफल आयोजन, विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओ एवं स्कूली बच्चों को साधुवाद दी।

इस अवसर पर उप महाप्रबंधक प्रशासन बी जी होलकर ने सर्तकता सप्ताह की महत्ता के संबंध में बताते हुए अपनी बात रखी। पुरस्कार वितरण संयुक्त रूप से वरीष्ठ महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रधान आनंद मोहन प्रसाद, वरीष्ठ महाप्रबंधक (एफजीडी) एस. एन. प्रसाद, महाप्रबंधक (या./ओएण्डएम) एस. भट्टाचार्य, महाप्रबंधक (वि./सी.एस./सीएण्डआई) एस भद्रा, उप महाप्रबंधक (प्रशा.) बी जी होलकर द्वारा किया गया।

जिसमें सबसे पहले स्कूली बच्चों को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कृत होनेवालो में केेेन्द्रीय विद्यालय से शुभांगी पाठक, ईशा कुमारी, रिया कुमारी, कार्मेल विद्यालय से हर्शीका सेठ, कनिष्का कुमारी, सौम्या वानखेड़े, वैभवी कर्ण, सोनल कुमारी, कुमारी कशिश, सिमरन कुमारी, संत पॉल विद्यालय से कार्तिक सिंह, रौशनी कुमारी, रजन्या मजमूदार, सोनाक्षी सौली, आदि शामिल थे।

इसके उपरांत डीवीसी कर्मीयों को भी बेहतर कार्य करने के लिए पुरस्कृत किया गया। जिसमें भाषण प्रतियोगिता में मनोज कुमार गुप्ता, रविन्द्र सिन्हा एवं एस.एन.ठाकुर, नारा लेखन प्रतियोगिता में दीपक कुमार, चंचला कुमारी व केरल टुडू और क्वीज प्रतियोगिता में क्रमशः राकेश कुमार, के के भारती, सी बी जयसवाल, अभिषेक कुमार, संजय राय, रविन्द्र सिन्हा, सतीश आलोक, सिदाद्ध पांडा, दीपक कुमार, केरल टुडू, एस एन ठाकुर, एस संतरा आदि आदि शामिल है।

इस अवसर पर आमंत्रित वक्ताओं यथा डॉ. बी आर डे, राजीव रंजन सिन्हा, नरेश मुरास्कर एवं डॉ विश्वमोहन गोस्वामी शामिल थे। विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओ के निर्णायक एवं समिति सदस्यों जिसमें शशि रंजन, राजश्री सिंह (केन्द्रीय विद्यालय), प्रतिमा ठाकुर, सोमा बसु, (कार्मेल विद्यालय) व डीवीसाी के शशि शेखर, सुनिल कुमार, बिहारी चौधरी, ए पी मेहता, एस ए अशरफ, दीनानाथ शर्मा, अर्धा बसु, शाहिद इकराम, मिथलेश्वर साव इत्यादि उपस्थित थे। अंत में सर्तकता अधिकारी तारीक सईद ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की।

 

 151 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *