एस. पी. सक्सेना/बोकारो। केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देश पर एवं सीसीएल मुख्यालय रांची के मुख्य सतर्कता अधिकारी सुमित कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में बोकारो जिला के हद में कथारा क्षेत्र के सभी परियोजना एवं इकाई में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया गया। इस वर्ष का विषय भ्रष्ट्राचार मुक्त भारत, विकसित भारत रखा गया है ।
सतर्कता जागरूकता सप्ताह के 3 नवंबर को मानवी महिला समिति द्वारा रिफार्मट्री पब्लिक इंग्लिश स्कूल रेलवे कॉलोनी के बच्चों को सत्यानिष्टा का शपथ दिलाया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों के साथ सतर्कता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। होसिर उच्च विद्यालय के बच्चों के द्वारा भी सतर्कता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
ज्ञात हो कि कथारा क्षेत्र के द्वारा रवाना सतर्कता जागरूकता रथ ने क्षेत्र के विभिन्न कॉलोनी, कार्यालय एवं आस पास के गाँव का भ्रमण किया। सभी कार्यालयों में पोस्टर एवं बैनर द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह का प्रचार किया जा रहा है।
इस वर्ष सतर्कता सप्ताह के दौरान सतर्कता शपथ, निबंध एवं क्विज प्रतियोगिता तथा ग्राम सभा के आयोजन की योजना है। आस पास के स्कूलों में निबंध प्रतियोगिता, सतर्कता जागरूकता रैली एवं नुक्कड़ नाटक के आयोजन की भी योजना है।
क्षेत्र के सभी परियोजना एवं इकाई में जागरूकता के लिए अभियान चलाया जाएगा। इस वर्ष का नोडल ऑफिसर कथारा महाप्रबंधक कार्यालय के उप प्रबंधक सीएसआर चंदन कुमार को बनाया गया है।
225 total views, 1 views today