एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में फुसरो-डुमरी पथ पर मकोली स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल ढोरी में 28 अगस्त को सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय के दयानन्द सभागार में सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम सफलता पूर्वक आयोजित किया गया।
जानकारी के अनुसार सीसीएल ढोरी क्षेत्र द्वारा प्रायोजित उक्त कार्यक्रम में हिन्दी व अंग्रेजी निबन्ध लेखन, स्पॉट पेंटिंग तथा श्लोगन लेखन प्रतियोगिता आयोजित किया गया, जिसमें कक्षा नवम तथा एकादश के लगभग 150 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई में आम आवाम को जागरूक करना परमावश्यक है। सनद रहे कि व्यक्तिगत और सामाजिक स्तर पर शासन और लोक प्रशासन में नैतिकता और पारदर्शिता के बारे में संवेदनशीलता के लिए केन्द्रीय सतर्कता आयोग ने राष्ट्रीय स्तर पर इसे आयोजित करने पर बल दिया है।
इसी क्रम में सीसीएल ढोरी क्षेत्र के कार्मिक प्रबंधक सुरेश सिंह, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सीताराम यूके तथा शैलेश कुमार की मौजूदगी में उक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए डीएवी ढोरी के प्राचार्य सत्येंद्र कुमार ने वर्तमान समय में कर्तव्य निष्ठा और ईमानदारी पर जोर देते हुए प्रमाण-पत्र व शुभकामनाएँ दी।
सभी प्रतियोगिता सहगामी क्रियाओं के संयोजक एस. के. शर्मा की देख-रेख में सम्पन्न हुई। इसे सफल बनाने में मुख्य रूप से पी. के. सहाय, एस. सी. बुडेक, अशोक पाल, अशोक महतो, गोपाल शुक्ला, पल्लवी भारद्वाज आदि शिक्षकों का योगदान रहा।
157 total views, 1 views today