डीएवी कथारा में सतर्कता जागरूकता अभियान का शुभारंभ

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल कथारा में सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड कथारा क्षेत्र द्वारा 23 अक्टूबर को सतर्कता जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई। अभियान में विद्यालय के बच्चों ने एक से बढ़कर एक चित्रकला का प्रदर्शन किया।

जानकारी के अनुसार विद्यालय के सीसीए समन्वयक बी. के. दसौंधी द्वारा संचालित कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना सभा में वरिष्ठ शिक्षक पी. एन. चौधरी द्वारा विद्यालय परिवार को सतर्कता से संबंधित शपथ दिलाकर की गई। उक्त कार्यक्रम को प्रोत्साहन देने के लिए विद्यालय परिवार ने चौधी से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य सह झारखंड जोन जी के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी विपिन राय ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों का समय-समय पर आयोजन अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने इस अभियान की शुरुआत के लिए क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार को भी साधुवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक पंकज कुमार, आर. एस. मिश्रा, ए. के. गोस्वामी, जितेंद्र दुबे, शर्मिला ठाकुर, रेखा कुमारी, धर्म शिक्षक टी. एम. पाठक, नागेन्द्र कुमार, रंजीत कुमार सिंह, शिव प्रकाश सिंह, राहुल कुमार, संजय कुमार सिंह, मंतोष कुमार, जयपाल साव, शैलेंद्र कुमार, बीणा कुमारी, आराधना सिंह, रितेश कुमार, राकेश पांडेय, संजय महतो, जय प्रकाश गिरी, आलोक कुमार सिंह, नीरज सिन्हा, सुधांशु यादव, विमलेश कुमार, अमरनाथ यादव, खुशबू सिंह, ममता पात्रा, ओशिन, सुमन कुमारी राय, आशा कुमारी, पुष्पांजलि राव, नेहा कुमारी, नीलम कुमारी, आदि।

अनु कुमारी, बबली कुमारी, राखी राणा, अदीब अहमद, गौरव तिवारी, विकास कुमार, पिंटू दुबे, के. के. पांडेय, दीपक कुमार सिंह, शंकर तिवारी, अनिर्बान दास, निकिता कुमारी, कार्यालय कर्मी लाल बाबू प्रसाद यादव, दीपक श्रीवास्तव, विजय वर्मा, शुभम कुमार, सुमन पांडेय, देवानंद प्रजापति, सुशील कुमार, श्याम नंदन सहित हजारों छात्र-छात्रा उपस्थित थे।

 128 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *