प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Petarvar Block) के हद में अंगवाली के मंडपवारी चौक सहित कई स्थलों पर उत्साही युवकों द्वारा बीते 10 सितंबर को विघ्नहर्ता प्रथम पूजनीय श्री गणेश की पूजा किये जाने के उपरांत दूसरे दिन 11 सितंबर को दोपहर में हवन अनुष्ठान करने के पश्चात देर शाम प्रतिमाओं का विधिवत जलाशय में विसर्जन कर दिया गया।
आयोजक युवकों व बच्चों का विचार था इस अवसर पर खूब नाचने थिरकने की, पर सरकार द्वारा लॉकडाउन लगाकर प्रतिबंध लगाने के पश्चात भी डीजे (DJ) के कान फाड़ू साउंड के साथ थिरक तो रहे थे। ऐन मौके पर जोरदार वर्षा ने इनकी योजना पर बुरी तरह से पानी फेर दिया।
221 total views, 1 views today