प्रहरी संवाददाता/बोकारो। लोक आस्था (public faith) का पर्व छठ के अवसर (Occasions of chhath) पर 20 नवंबर की संध्या अस्ताचलगामी सुर्य के अर्घ्य के समय बोकारो जिला के हद में जागृत के हद में बोकारो थर्मल छठ घाट पर अदभुत नजारा देखने को मिला। आश्चर्यजनक रूप से उक्त छठ घाट मानो स्वयं में भारत का नक्शा प्रस्तुत कर रहा है।
816 total views, 1 views today